अध्यापक संवर्ग का सम्मेलन सम्पन्न

भुआ बिछिया। अध्यापक, संविदा शिक्षकों एवं अतिथि अध्यापकों का सम्मेलन रामलीला मैदान बिछिया में 16-11-2014 को माननीय विधायक श्री पंडितसिंह धुर्वे के मुख्य अतिथ्य में एवं राज्य अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष श्री डी के सिंगोर की अध्यक्षता में एवं श्री शशिकांत श्रीवास्तव के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया।


जिसमें तहसील बिछिया के सभी अध्यापक साथी सामिल हुए।सम्मेलन में ब्लाक मवई एवं बिछिया के ब्लाक अध्यक्षेंा नें स्थानीय समस्याओं जिसमें समय पर वेतन भुगतान, सी पी एफ पासबुक संधारण, एरियर्स का भुगतान,बी ई ओ बिछिया के पास रखी सेवा पुस्तिकाओं को संकुल में पहुॅचाने का मुददा विधायक के समक्ष जोर सोर से उठाया।सम्मेलनमें अध्यापकों ने सहायक आयुक्त के पास सहा.अध्यापक   से अध्यापक के पद पर लंबित पदोन्नति के मामले को प्रमुखता से उठाया। माननीय विधायक ने अध्यापकों की पदोन्नति अन्य सभी मामले सहा.आयुक्त से चर्चा कर निराकरण करने का भरोसा दिलाया साथ ही शासन स्तर के मामले को भी मुख्य मंत्री के सामने रखने की बात कही ।माननीय विधायक को पदाधिकारियों द्वारा साॅल श्री फल द्वारा सम्मानित किया गया ।बिछिया ब्लाक में सम्मेलन का आयोजन  अध्यापक संवर्ग को  षिक्षा विभाग में संविलियन के मुख्य उददेष्य को लेकर किया गया सम्मेलन में संघ को सक्रिय और मजबूत बनाने का संकल्प पारित किया गया और संकुल स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया गया।माननीय विधायक महोदय ने अध्यापको की एक जुटता को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की ।साथ ही अध्यापकों से अपनी मांगों के लिए एकजुटता बनाये रखने का आहवान किया सम्मेलन के उपरान्त अध्यापकों ने संघ के माध्याम से आॅनलाइन प्रान नम्बर व प्रान किट संबंधित समस्याओं का समाधान श्री डीके सिंगोर एवं श्री प्रकाष सिंगोर के द्वारा कराया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में तहसील अध्यक्ष श्री विनोद गायल मवई ब्लाॅक अध्यक्ष श्रीनंदकिषोर मार्को सुश्री सीमा राजपूत,श्री आसीत लोध,कमलेिषोर पाण्डे,चंद्रषेखर तिवारी,राजेन्द्र मरकाम,बसंत मरावी,गुलाबसिंह उइके ,विपत यादव,रविन्द्र धुर्वे आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !