सेना के अफसरों की बदइंतजामी से हुआ था उपद्रव: कलेक्टर की रिपोर्ट में खुलासा

ग्वालियर। सेना भर्ती के दौरान उपद्रव मारपीट आगजनी आदि की जांच रिपोर्ट कलेक्टर पी. नरहरि और एसएसपी संतोष सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर के जरिये राज्य शासन को भेजी है। रिपोर्ट में कलेक्टर ने घटना के लिये पूरी तरह से आर्मी अफसरों को जिम्मेदार बताया है।

दोषी आर्मी अफसरों के खिलाफ रिपोर्ट में कार्यवाही के लिये भी लिखा गया है। सेना में भर्ती होने आये युवक भर्ती केंसिल होते ही नाराज होकर उपद्रवकारी बन गये। पथराव, पुलिस आर्मी की गाड़ियों में आग, पत्रकारों से मारपीट उनके वाहन जलावा और सड़कों पर निकलकर महिलाओं युवतियों से छेड़छाड़, स्टेशन पर जमकर लूटपाट और उत्पाद मचाया था। कलेक्टर पी. नरहरि ने घटना के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये शहर के नागरिकों से माफी मांगी थी, लेकिन आर्मी व पुलिस ने इस मामले में अपनी कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी। कलेक्टर ने सेना व दूसरी भर्तियों को लेकर राज्य शासन को कुछ सुझाव भी भेजे हैं, जिनमें शहर से बाहर भर्ती करने तथा अन्य सुझाव भी भेजे हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !