SAGAR NEWS VIDEO : अब बण्डा के बच्चे भी IPL खेलेंगे, डॉक्टर इंजीनियर बनेंगे, किसान पलायन नहीं करेंगे

सागर, 23 नवंबर 2025
: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बण्डा में रविवार को कुछ ऐसा हुआ कि पूरा इलाका खुशी से झूम उठा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे और एक साथ इतनी सौगातें बांट दीं कि लग रहा था जैसे कोई शादी का लिफाफा खुल गया हो। चलिए, आपको हल्के-फुल्के अंदाज में बताते हैं कि क्या-क्या हुआ।

देश को हर फील्ड में चाहिए टॉपर्स: सीएम ने बच्चों को बताया

सबसे पहले तो नवनिर्मित सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण किया, जो देखने में इतना शानदार है कि बच्चे बोर्डिंग स्कूल समझकर एडमिशन लेने दौड़े चले आएंगे। 31 करोड़ की लागत, हर सुविधा (लैब, लाइब्रेरी, खेल का मैदान, सब कुछ)। मुख्यमंत्री तो खुद शिक्षक बन गए और बच्चों से पूछा, “बेटा, बड़े होकर क्या बनोगे?” बच्चों ने कहा डॉक्टर-इंजीनियर, तो बोले “बहुत अच्छे, पर अच्छा किसान, अच्छा सैनिक और अच्छा नेता भी बनना, देश को हर फील्ड में चाहिए टॉपर्स!”

अब आते हैं बाकी गिफ्ट्स पर
एक साथ 50.65 करोड़ के 16 कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन। मतलब पूरा पैकेज:
• लांच नदी परियोजना को मिली हरी झंडी: अब खेतों में पानी की कोई टेंशन नहीं।
• शाहगढ़ में नया सिविल अस्पताल बनेगा: पब्लिक को तुरंत इलाज मिल जाएगा।
• बण्डा में फुल सर्वसुविधा वाला स्टेडियम: अब यहाँ के बच्चे भी IPL में खेलते दिखेंगे।  
• पोस्टमार्टम हाउस, नए स्कूल भवन (राखसी, चकेरी, विनेयका में): सब कुछ पैक।
• बुंदेलखंड को जल्द ही पंजाब-हरियाणा से आगे ले जाने का वादा: किसने की जिंदगी बदलने वाला संकल्प।

सीएम बोले: जमीन मत बेचना भाई

किसान भाइयों के लिए तो जैसे दिवाली एक साथ आ गई। केन-बेतवा लिंक से हर खेत तक पानी आएगा, गौशाला खोलने पर 10 लाख तक अनुदान, दूध उत्पादन में मध्यप्रदेश को नंबर-1 बनाने का प्लान। सीएम डॉ मोहन यादव बोले, “जमीन मत बेचना भाई, अब खेती ही सोना उगलेगी!”

और हाँ, बच्चों को टिप्स भी दिए 
टाइम मैनेजमेंट करो, रोज एक्सरसाइज करो, मोबाइल के गुलाम मत बनो, और दोस्ती श्रीकृष्ण-सुदामा वाली निभाओ। साथ ही 1 दिसंबर से पूरे प्रदेश में गीता जयंती उत्सव, हर जनपद में वृंदावन ग्राम और गीता भवन बनेंगे।

  • शहीद राजेश यादव के पिता और क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता को सम्मान दिया, 
  • कलाकारों को गले लगाया, 
  • मिलेट की चीजें चखीं, 
  • हैप्पी सीडर- सुपर सीडर इस्तेमाल करने की सलाह दी।
(पराली जलाने से बचो भाई)

संक्षेप में: बण्डा में एक दिन में इतना विकास बरसा कि लोग बोल रहे हैं, बुंदेलखंड अब सचमुच चमकने वाला है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!