भोपाल, 20 नवंबर 2025: मध्यप्रदेश के स्कूलों में सर्दी के मौसम में बच्चों को यूनिफॉर्म के नाम पर परेशान करने के कई मामले सामने आने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने सख्त तेवर दिखाए हैं। संचालक डीएस कुशवाह ने 18 नवंबर 2025 को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जनजातीय कार्य विभाग के संयोजकों को जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ठंड में बच्चे अगर निर्धारित यूनिफॉर्म की जगह अलग रंग या डिजाइन के स्वेटर, जैकेट या गरम कपड़े पहनकर आते हैं तो उन्हें कक्षा में प्रवेश से नहीं रोका जाए।
ठंड में जूते-चप्पल उतारने के लिए नहीं कहें
पत्र में कहा गया है कि कई स्कूलों में प्राचार्य और शिक्षक बच्चों को यूनिफॉर्म सख्ती के नाम पर कक्षा से बाहर कर देते हैं या फिर ठंड में जूते-चप्पल कक्षा के बाहर उतारने को मजबूर करते हैं, जिससे बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा रहता है। संचालनालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों प्रथाओं पर तत्काल रोक लगाने के आदेश दिए हैं।
संचालक ने चेतावनी दी है कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। प्रदेश भर के शासकीय और अशासकीय स्कूलों में यह आदेश लागू होगा। शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों तक यह निर्देश पहुंचाएं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।
अब मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिकों, पेरेंट्स, क्षेत्रीय नेताओं एवं पत्रकारों का कर्तव्य है कि इस बात पर ध्यान दें कि स्कूलों द्वारा निर्देश का पालन किया जा रहा है। किसी भी विद्यार्थी को यूनिफॉर्म या जूते चप्पल के लिए परेशान नहीं किया जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करें। वीडियो बनाकर हमारे पास भेजें।
.webp)
