जबलपुर, 20 नवंबर 2025: जबलपुर हाईकोर्ट से एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। आने वाले 13 दिसंबर 2025 को पूरे प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होने वाला है और इसी की तैयारियों को तेज करने के लिए हाईकोर्ट की लीगल सर्विस कमिटी ने खास शेड्यूल जारी किया है।
इसके तहत 24 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक मोटर एक्सीडेंट क्लेम केसेज सहित सभी सेटलमेंट योग्य पेंडिंग अपीलों की प्री-सिटिंग होगी। यह प्री-सिटिंग हाइब्रिड मोड में यानी वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरीके से होगी और हर दिन शाम 5 बजे से शुरू होगी। वेन्यू रहेगा हाईकोर्ट का साउथ ब्लॉक कॉन्फ्रेंस हॉल।
जानकारी के मुताबिक अलग-अलग तारीखों पर माननीय जस्टिस विवेक अग्रवाल की अगुवाई वाली अलग-अलग बेंचेस प्री-सिटिंग करेंगी। इनमें जस्टिस रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, जस्टिस अजय कुमार निरंकारी, जस्टिस प्रदीप मित्तल, जस्टिस हिमांशु जोशी, जस्टिस विवेक जैन और जस्टिस राजेन्द्र कुमार वाणी जैसे जजेज शामिल रहेंगे। पूरी डिटेल्ड बेंच लिस्ट और कॉज लिस्ट जल्द ही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
लीगल सर्विस कमिटी की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने सभी अधिवक्ताओं से विनम्र अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तारीखों पर प्री-सिटिंग में जरूर शामिल हों ताकि ज्यादा से ज्यादा केस नेशनल लोक अदालत में सेटल हो सकें और लोगों को त्वरित न्याय मिल सके।
यह पहल एक बार फिर साबित करती है कि ज्यूडिशियरी तेजी से पेंडेंसी कम करने और आम लोगों तक आसान न्याय पहुंचाने के लिए कितनी गंभीर है। (सूचना दिनांक 20 नवंबर 2025 को जारी की गई)
.webp)