मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की मुलताई तहसील में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक के साथ चौराहे पर मारपीट मामले में बैतूल के पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही के लिए जिम्मेदार दो सब इंस्पेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया है। समुदाय के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 30 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कानून और व्यवस्था के लिएशहर में धारा 163 (144) लगाई गई है। स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है और पूरे जिले में पुलिस तैनात की गई है।
अचानक आया और जिला प्रचारक को रोक कर पीटने लगा
दरअसल, मुलताई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ उन लोगों ने मारपीट कर दी थी। सबसे पहले एक युवक अचानक आया, उसने जिला प्रचारक को रास्ते में रोका और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद हंगामा मच गया। दोनों पक्ष के लोग सड़क पर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया। रात में आरएसएस प्रचारक से मारपीट के विरोध में लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। जिन युवकों ने जिला प्रचारक के साथ मारपीट की, उनके घरों के सामने भी लोग जमा हो गए। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
कलेक्टर और एएसपी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी कमला जोशी भी मुलताई पहुंचे। पांढुर्णा से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी गई। देर रात प्रशासन ने शहर में धारा 163 लगा दी। ये धारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लागू की जाती है।
बैतूल में तनाव: जिलेभर में पुलिस बल तैनात, स्कूलों की छुट्टी
जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मुलताई में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें अमला, आठनेर, प्रभात पट्टन और बैतूल सहित आसपास के थानों से पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं। शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात की गई है। सभी निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों शांति की अपील की घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने के बाद एसपी बैतूल ने कार्रवाई की है। थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया को लाइन अटैच किया गया। सब इंस्पेक्टर छत्रपाल धुर्वे और रघु काकुड़े को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
शाहरुख, शोहेल, आबिद, जुनैद, अलताफ सहित 30 के खिलाफ FIR
आरएसएस प्रचारक शिशुपाल यादव ने बताया कि मैं शाम करीब 5:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से बाहर निकला था, तभी शाहरुख, शोहेल, आबिद और जुनेद ने मेरे रास्ते को रोका और गाली-गलौज कर मुझ पर और साथियों पर हमला कर दिया। उसने तलवार से वार किया, भवानी की सोने की चैन छीन ली और हमें जान से मारने की धमकी दी। मैं कार्रवाई की मांग करता हूं। पुलिस ने आरएसएस प्रचारक की शिकायत पर शाहरुख, शोहेल, आबिद, जुनैद, अलताफ खान, हिमांशु, फैलज, शाहिल, अकबर अली, शोयब, सुफियान, हमजर, अनस और आवेश पर मारपीट का केस दर्ज किया है।