मध्य प्रदेश में जहां एक और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर बता रहे हैं कि प्रदेश कार्यकारिणी के 70% लोगों को कोई काम ही नहीं दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता की चिंता के उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत हो रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल ने रात 1:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जगा दिया, क्योंकि एक कार्यकर्ता की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी।
परिवार ने पार्टी से संपर्क किया और पार्टी ने परिवार की तरह काम किया
यह प्रसंग, भिंड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री मुकेश चतुर्वेदी का है। उनकी तबीयत शनिवार देर रात अचानक गंभीर रूप से बिगड़ गई। उनके परिवार जनों ने पार्टी से संपर्क किया और देर रात होने के बावजूद यह मैसेज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल तक पहुंचा। श्री चतुर्वेदी ना तो विधायक हैं और ना ही पार्टी में कोई विशेष पद पर हैं, फिर भी इस विषय को गंभीरता से लिया गया। श्री हेमंत खंडेलवाल ने रात 1:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जगा दिया, और इसमें उन्हें कोई संकोच नहीं हुआ क्योंकि उन्हें पता था कि मुख्यमंत्री न केवल जाग जाएंगे बल्कि उनकी बात को सुनेंगे भी।
मुख्यमंत्री ने रात में ही सारे इंतजाम कर दिए
इसको संगठन के संस्कार ही कहा जा सकता है, डॉ मोहन यादव ने न केवल तत्काल रिस्पांस किया बल्कि श्री चतुर्वेदी को तुरंत एयरलिफ्ट करवाने की व्यवस्था की और फॉलोअप भी लिया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मुकेश चतुर्वेदी को एयरलिफ्ट कर ग्वालियर के वेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में उपचार कर रही है।
.webp)