आजाद अध्यापक शिक्षक संघ: MANDALA में मंत्री ने शिक्षकों को सम्मानित किया

Bhopal Samachar
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कमला पैलेस लॉन में कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन, श्रीमती संपतिया उईके के मुख्य आतिथ्य एवं आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिक्षकों को संबोधित करते हुए मंत्री संपतिया उईके ने कहा कि डॉक्टर  सर्वपल्ली राधाकृष्णन का राष्ट्रपति पद तक पहुंचना शिक्षक के पद की गरिमा का प्रतीक है ।मैं स्वयं शिक्षक रही हूं मेरे पढ़ाये हुए विद्यार्थी आज शिक्षक दिवस पर मुझसे मिलने आए बहुत अच्छा लगा। शिक्षक समाज को दिशा देता है वह भाभी पीढ़ी का कुंभकार है।

शिक्षा और शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव   संवेदनशील है शिक्षकों की समस्याओं के प्रति निश्चित ही वे सकारात्मक विचार करेंगे ।स्थानीय समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। मैं हमेशा शिक्षकों  की सहायता के लिए तत्पर रहती हूं माननीय मुख्यमंत्री जी तक अध्यापकों की बातों को मैं पहुंचाऊंगी। प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल ने सभी आजाद साथियों को संगठित रहते हुए संघर्ष करने की बात कही शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। एनपीएस और ओ पी एस के अंतर को समझाया ।ओ पी एस की मांग के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले आगामी रणनीति पर मार्गदर्शन किया ।उन्होंने कहा कि हम अध्यापन के दायित्व का निर्वहन करें लेकिन साथ में अपने अधिकारों  के लिए बड़े आंदोलन को तैयार रहें। डॉ राधाकृष्णन की छवि चित्र पर माल्यार्पण के साथ आयोजन की शुरुआत हुई ।आराधना कछवाहा, उमा मसकोले,इंदु कुशराम, रेखा भलावी ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति थी । स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला अध्यक्ष संतोष सोनी ने अध्यापक एवं शिक्षकों के समस्याओं से अवगत कराया साथ ही पुरानी पेंशन के लिए सरकार से अपील की। 

सभी आजाद साथियों की एक जुटता के लिए साधुवाद दिया।कार्यक्रम स्थल में मंत्री ने उपस्थित समस्त अध्यापक एवं शिक्षक साथियों पर पुष्प वर्षा कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर मंत्री ने सभी विकास खंडों के चिन्हित शिक्षकों को मंच से सम्मानित किया। मंडल संयोजक आशुतोष बाजपेई ने आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के सदस्यता ग्रहण की। उभरती खिलाड़ी अभिगेल कछवाहा को वूशु के लिए सम्मानित किया गया।मंत्री संपतिया उईके का जन्मदिन केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। सभी विकास खंडों के अध्यक्ष ने मंच से आयोजन में अपनी बात रखी। अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिए गए। 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अखिलेश उपाध्याय ने किया। आभार  जिला संयोजक संजीव वर्मा ने दिया। इस अवसर पर पर नगर अध्यक्ष भाजपा रानू  राजपूत,आजाद संघ के सुनील दुबे, विपत यादव इंद्रेश तिवारी तुलसी बंदेवार,अमित श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश पांडे बीआरसी  अनादि वर्मा प्रांतीय सचिव सागर पटेल जिला सह सचिव दिनेश कांड्रा प्रांतीय संगठन मंत्री जयपाल झरिया महिला प्रकोष्ठ से आराधना कछवाहा, गीतांजलि उईके, अनीता सिंह,अंजना सोनी, ममता श्रीवास, गीता,उमा मसकोले,इंदु कुशराम, रेखा भलावी , विभिन्न विकास खंडों के अध्यक्ष दुर्गेश खरे गौरीशंकर झरिया सेवन मरकाम नरेंद्र चौहान अरुण सूर्यवंशी, जोधसिंह धुर्वे शेख रहमान, शिवरतन सिंह सोयाम  गीतांजलि उईके अनीता सिंह हीरेंद्र वर्मा, माखन चौहान, मनीष दुबे व पूरे जिले के शिक्षक इस आयोजन में उपस्थित रहे। रिपोर्ट: संतोष सोनी
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!