BHOPAL JN to DHANBAD JN Train: सप्ताह में 3 दिन चलेगी, BPL to DHN नई साप्ताहिक ट्रेन

Bhopal Samachar
भोपाल
। भोपाल एवं आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ऐसे नागरिक जो धनबाद, फुसरो, गोमिया, पतरातु, लातेहार, गढ़वा रोड, डालटनगंज, रेणुकुट, चोपन, ओबरा डैम आदि क्षेत्रों के मूल निवासी हैं, अथवा अक्सर यात्रा करते रहते हैं, के लिए गुड न्यूज़ है। रेलवे बोर्ड में एक नई साप्ताहिक ट्रेन को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी। 

BHOPAL to DHANBAD weekly train time table 

यह ट्रेन धनबाद से प्रारंभ होगी। हर सप्ताह बुधवार, शनिवार व रविवार एवं भोपाल से सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी। धनबाद से सुबह 7:20 पर चल कर अगले दिन सुबह 7:00 बजे भोपाल पहुंचेगी। वापसी में भोपाल से रात 8:55 पर चल कर अगले दिन रात 8:30 बजे धनबाद आएगी। धनबाद से भोपाल आने वालों को सुविधाजनक हुआ क्योंकि यह ट्रेन सुबह के समय भोपाल पहुंचेगी, जबकि अधिकतर ट्रेनें शाम या रात में भोपाल पहुंचती हैं। इस वजह से भोपाल शहर के बाहर जाने वालों को अगले दिन तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है। 

BHOPAL to DHANBAD weekly train Route

धनबाद-भोपाल त्रिसाप्ताहिक ट्रेन हावड़ा से भोपाल के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के मार्ग से चलाई जाएगी। धनबाद से फुसरो, गोमिया, पतरातु, लातेहार, गढ़वा रोड, डालटनगंज, रेणुकुट, चोपन, ओबरा डैम, सिंगरौली, कटनी मुरवाड़ा, खन्ना बंजारी, बीना, गंज बासौदा व विदिशा होकर भोपाल तक जाएगी। 
भोपाल से चलकर, यह ट्रेन विदिशा, गंज बासौदा, बीना, खन्ना बंजारी, कटनी मुरवाड़ा, सिंगरौली, ओबरा डैम, चोपन, रेणुकुट, डालटनगंज, गढ़वा रोड, लातेहार, पतरातु, गोमिया, फुसरो होते हुए धनबाद पहुंचेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!