भोपाल। भोपाल एवं आसपास के क्षेत्र में रहने वाले ऐसे नागरिक जो धनबाद, फुसरो, गोमिया, पतरातु, लातेहार, गढ़वा रोड, डालटनगंज, रेणुकुट, चोपन, ओबरा डैम आदि क्षेत्रों के मूल निवासी हैं, अथवा अक्सर यात्रा करते रहते हैं, के लिए गुड न्यूज़ है। रेलवे बोर्ड में एक नई साप्ताहिक ट्रेन को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी।
BHOPAL to DHANBAD weekly train time table
यह ट्रेन धनबाद से प्रारंभ होगी। हर सप्ताह बुधवार, शनिवार व रविवार एवं भोपाल से सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी। धनबाद से सुबह 7:20 पर चल कर अगले दिन सुबह 7:00 बजे भोपाल पहुंचेगी। वापसी में भोपाल से रात 8:55 पर चल कर अगले दिन रात 8:30 बजे धनबाद आएगी। धनबाद से भोपाल आने वालों को सुविधाजनक हुआ क्योंकि यह ट्रेन सुबह के समय भोपाल पहुंचेगी, जबकि अधिकतर ट्रेनें शाम या रात में भोपाल पहुंचती हैं। इस वजह से भोपाल शहर के बाहर जाने वालों को अगले दिन तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है।
BHOPAL to DHANBAD weekly train Route
धनबाद-भोपाल त्रिसाप्ताहिक ट्रेन हावड़ा से भोपाल के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के मार्ग से चलाई जाएगी। धनबाद से फुसरो, गोमिया, पतरातु, लातेहार, गढ़वा रोड, डालटनगंज, रेणुकुट, चोपन, ओबरा डैम, सिंगरौली, कटनी मुरवाड़ा, खन्ना बंजारी, बीना, गंज बासौदा व विदिशा होकर भोपाल तक जाएगी।
भोपाल से चलकर, यह ट्रेन विदिशा, गंज बासौदा, बीना, खन्ना बंजारी, कटनी मुरवाड़ा, सिंगरौली, ओबरा डैम, चोपन, रेणुकुट, डालटनगंज, गढ़वा रोड, लातेहार, पतरातु, गोमिया, फुसरो होते हुए धनबाद पहुंचेगी।