JITU PATWARI वाला गजराज लोधी 14 दिन से लापता?, दिग्विजय सिंह को भी नहीं पता

0
अशोकनगर के गजराज लोधी कांड में जीतू पटवारी बुरी तरह से उलझ गए हैं। अभी 8 जुलाई को अशोकनगर में सत्याग्रह किया था। उसमें ना तो गजराज लोधी था और ना ही उसका कोई जिक्र किया गया था। आज राजधानी भोपाल में बैठकर अचानक जीतू पटवारी ने फिर से एक बयान जारी कर दिया। कहा है कि गजराज लोधी और उसका परिवार 14 दिन से लापता है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, लोधी के परिवार के संपर्क में थे लेकिन अब उनको भी कुछ नहीं पता है। 

JITU PATWARI पॉलिटिकल इशू जॉगलिंग कर रहे हैं?

"Juggling" के बारे में तो आपको पता ही होगा। जिसमें एक खिलाड़ी तीन या तीन से अधिक Prop के साथ खेलता है। पहले को पकड़ता है, दूसरे को छोड़ता है, तीसरे को पकड़ता है, पहले को छोड़ता है। इस प्रकार वह केवल दो हाथों से तीन या तीन से अधिक Prop को मैनेज करके दिखाता है। ऐसा लगता है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी भी पॉलिटिकल इशू जॉगलिंग कर रहे हैं। जिस गजराज लोधी के कारण सारा बखेड़ा खड़ा हो गया है, श्री पटवारी के बयान के हिसाब से वह आज दिनांक 11 जुलाई से 14 दिन पहले यानी 27 जून से अपने परिवार सहित लापता है।

25 जून को जीतू पटवारी ने गजराज लोधी का वीडियो वायरल किया था। उसके शपथ पत्र के आधार पर 29 जून को जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब जीतू पटवारी का कहना है कि गजराज लोधी 27 जून से अपने परिवार सहित लापता है। सवाल यह है कि, कांग्रेस पार्टी के जो कर्मठ कार्यकर्ता गजराज लोधी को जीतू पटवारी से मिलवाने ले गए थे, क्या उनको इसकी कोई जानकारी नहीं थी। जब 8 जुलाई को अशोकनगर में सत्याग्रह हुआ, तब गजराज लोधी को मंच पर क्यों नहीं बुलाया गया। क्यों सत्याग्रह में गजराज लोधी का परिवार शामिल नहीं था। क्यों जीतू पटवारी ने गजराज लोधी के गायब होने का मुद्दा नहीं उठाया। क्या जॉगलिंग करते हुए जीतू पटवारी ने गजराज लोधी के मुद्दे को 25 जून को हवा में छोड़ दिया था और आज 11 जुलाई को वापस पकड़ा है? 

सिर्फ एक सवाल, जो इस मुद्दे की हवा निकल रहा है

इस मामले में सिर्फ एक सवाल है। वह कौन है जिसने अपराध किया। क्या क्रिमिनल इतना ज्यादा पावरफुल है कि, पूरी सरकार को उसको बचाने के लिए लड़ना पड़ रहा है। जीतू पटवारी क्रिमिनल का नाम और सरकार से उसके रिश्ते का खुलासा क्यों नहीं कर रहे हैं। क्या बात है जो जनता से छुपाई जा रही है। और इस मामले में श्री दिग्विजय सिंह का क्या इंटरेस्ट है?
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!