मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उपस्थित मंत्रियों को कई महत्वपूर्ण बातें बताई। इसमें कुछ पुरानी योजनाओं का असर और मध्य प्रदेश सरकार के भविष्य के कदम शामिल हैं।
Ladli Behna Yojana Update: Madhya Pradesh Government to Transfer Funds on July 12
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि लाड़ली बहना योजना के तहत 12 जुलाई को लाभार्थियों के खातों में राशि अंतरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में रक्षाबंधन के अवसर पर मासिक आर्थिक सहायता के साथ 250 रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। इस योजना से प्रदेश की लगभग 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को लाभ मिलेगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले दी।
JNU Adopts Madhya Pradesh Innovation: Vice-Chancellor Now Called Kulguru
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के एक नवाचार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने अपनाया है। अब जेएनयू में कुलपति को कुलगुरु के नाम से जाना जाएगा। यह कदम मध्यप्रदेश से प्रेरणा लेकर उठाया गया है, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
Guru Purnima 2025: Madhya Pradesh Schools to Celebrate with Special Events
मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में दो दिवसीय उत्सव आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में जिले के प्रभारी मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, गुरुजन और साधु-संत हिस्सा लेंगे। भोपाल में कमला नेहरू स्कूल में सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण भी किया जाएगा।
BRTS Removal in Madhya Pradesh Reduces Accidents by 51%
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरटीएस (BRTS) हटाने का निर्णय जनहित में लिया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीआरटीएस हटाने से हादसों में 51% और हादसों से होने वाली मृत्यु में 70% की कमी आई है। यह निर्णय जनवरी 2024 में लिया गया था।
Nishadraj Sammelan 2025: Madhya Pradesh to Hold Fishermen Welfare Event on July 12
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 12 जुलाई को प्रदेश में निषादराज सम्मेलन आयोजित होंगे। इन सम्मेलनों में मत्स्य पालन क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए पारिश्रमिक वृद्धि, बोनस वितरण और जलाशयों के किनारे प्लेटफॉर्म्स की स्थापना जैसे कदम उठाए जाएंगे। भोपाल में 5 करोड़ की लागत से आधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना भी होगी।
Madhya Pradesh Vision Document: Ministers Instructed to Complete Work in 10 Days
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में भ्रमण कर विधानसभावार विज़न डाक्यूमेंट (Vision Document) तैयार करें। अगले 10 दिनों में यह कार्य पूर्ण कर विकास कार्यों को बजट में शामिल किया जाए।
Ludhiana Industrialists to Invest ₹15,606 Crore in Madhya Pradesh
मुख्यमंत्री ने बताया कि 7 जुलाई को लुधियाना में उद्योगपतियों के साथ संवाद में 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे मध्यप्रदेश में 20,275 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश के प्रति उत्साह और आत्मीयता दिखाई।
Madhya Pradesh Delegation to Visit Dubai and Spain for Investment
मुख्यमंत्री ने बताया कि 13 से 19 जुलाई तक मध्यप्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल दुबई और स्पेन की यात्रा करेगा। इसका उद्देश्य निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच और रोजगार सृजन है। यह यात्रा वैश्विक निवेश की संभावनाओं को बढ़ाएगी।
Madhya Pradesh CM Orders Timely Issuance of Caste Certificates
मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जाति प्रमाण-पत्र (Caste Certificate) समय पर उपलब्ध हों। हाल ही में एमपीपीएससी के दो अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र में त्रुटि के कारण परेशानी हुई थी, जिसे मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से हल किया गया।