Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
इन्वेस्ट करने के लिए पूंजी नहीं है, बाजार में दुकान नहीं है, हेल्प करने के लिए परिवार में कोई सदस्य भी नहीं है, फिर भी अपने पैरों पर खड़ा होना है तो चिंता मत कीजिए। आपके जैसे जुझारू और क्रिएटिव लोगों के लिए भी कई बिजनेस होते हैं। बिना किसी की मदद के अपनी दम पर, ₹50000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए महीने तक की कमाई हो सकती है।
Best business opportunity ideas for beginners
जब भी कोई बिजनेस प्लान करता है। बहुत सारी चीज, इन्वेस्टमेंट और स्टाफ का खर्चा आंखों के सामने आ जाता है। इसके कारण दिखाई देना बंद हो जाता है। यही कारण है कि हम रोज एक बिजनेस आइडिया देते हैं, ताकि पूरे भारत में कहीं किसी को तो क्लिक करेगा। कोई तो मजबूरी की दीवार तोड़कर आगे बढ़ेगा। बिजनेस करने के लिए दुकान और बहुत सारे इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। अमिताभ बच्चन से लेकर विशाल मिश्रा तक, किसी के पास दुकान नहीं है। अपने घर से अपना बिजनेस कर रहे हैं। अपनी क्रिएटिविटी को सही दिशा में उपयोग करके आप भी अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।
डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है
Terracotta Name Plate Artist की डिमांड भारत और दुनिया भर में बहुत तेजी से बढ़ रही है। नाम से कम समझ में आ गया होगा। करोड़पति लोगों के बंगलो पर, बड़ी कंपनियों की दीवारों पर, प्रवेश द्वार पर, कवर्ड कॉलोनी में और अब तो सरकारी भावनाओं की दीवारों पर विभिन्न प्रकार की मिट्टी से शुभ चिन्ह बनाना, नेम प्लेट बनाना, उनकी पसंद का कोई डिजाइन बनाना, फेमिली का कैरिकेचर, पालतू जानवर की आकृति, कोई विशेष प्रतीक आदि। बहुत सारे काम किए जाते हैं। Google Image पर जाकर थोड़ा सा सर्च कीजिए। आपको बहुत कुछ समझ में आ जाएगा।
थोड़ी सी प्रैक्टिस के साथ कोई भी कर सकता है
यह बेहद आसान काम है। थोड़ी सी प्रैक्टिस के साथ कोई भी कर सकता है। इसको सीखने के लिए किसी भी कोचिंग और ट्रेनिंग सेंटर की जरूरत नहीं है। शुरुआत छोटे साइज से करते हैं और फिर कॉन्फिडेंस के साथ साइज भी बढ़ते चले जाएंगे। चाहे अपने अपने स्कूल में कोई पेंटिंग ना कि फिर भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। दुनिया भर से डिमांड आ रही है। छोटे डिजाइन तो फिर भी ऑनलाइन डिलीवरी हो जाते हैं लेकिन बड़े डिजाइन के लिए आपको इनवाइट किया जाएगा। यदि हाथ में जादू पैदा हो गया तो सारी दुनिया घूमने को मिलेगी।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए तो यह बिजनेस आइडिया कई प्रकार से फायदेमंद है। कुछ क्रिएटिव काम हो जाता है, दिमाग के केमिकल बैलेंस हो जाते हैं, पढ़ाई के बाद बचे हुए टाइम का मोनेटाइजेशन हो जाता है और बेकार की पॉलिटिक्स से भी बच जाते हैं। यदि रोज 2 घंटे काम करके ₹25000 महीने की कमाई हो गई तो भी काफी बढ़िया है। जब पढ़ाई पूरी करेंगे तो ना कैंपस का डर होगा ना बिजनेस लोन के लिए किसी बैंक के चक्कर लगाने पड़ेंगे। अपना काम फुल टाइम शुरू कर देंगे।
Business ideas for women in india
भारत की महिलाओं के हाथ में तो वैसे भी जादू होता है। एक छोटी सी हथेली पर कितनी सुंदर मेहंदी लगा देती है। Terracotta Art तो बाएं हाथ का खेल है। आप अपना घर का काम करते हुए भी या बिजनेस कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि ऑर्डर वाले मॉडल पर कम करें। अपने मन से कोई भी डिजाइन बना दीजिए। छोटे-छोटे डिजाइन बनाकर गिफ्ट सेंटर में सप्लाई कर सकते हैं। बाजार में एक छोटी सी कैनोपी लगाकर खुद बिक्री कर सकते हैं। जितने भी फेस्टिवल मेले लगते हैं, केवल उनमें अपना Terracotta Art डिस्प्ले कर सकते हैं।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करके नाम और पैसा दोनों बन सकते हैं। अपने शहर में एक वर्कशॉप शुरू कीजिए। बच्चों को Terracotta Art सिखाया जाएगा। ट्रेनिंग देने के लिए दो आर्टिस्ट काफी है। एक तरफ आपको फीस मिलेगी और दूसरी तरफ आपकी मार्केटिंग टीम जो भी ऑर्डर लेकर आएगी, उसे वर्कशॉप में पूरा करवा सकते हैं। इस प्रकार आपकी प्रोडक्शन कॉस्ट बहुत कम हो जाएगी और प्रॉफिट मार्जिन बढ़ जाएगा।
Profitable business ideas in india
1X1 स्क्वायर फीट साइज के लिए 50 से 150 रुपए का खर्चा होता है और 500 से ₹5000 तक कीमत मिल जाती है। यहां प्रॉफिट मार्जिन इस बात पर डिपेंड नहीं करता कि कितनी सामग्री लगी है बल्कि इस बात पर डिपेंड करता है कि आर्टिस्ट कितना बढ़िया है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article.