BHOPAL NEWS - भ्रमण पर निकले कलेक्टर को तीन बड़ी गड़बड़ी मिली और एक गुड न्यूज़

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जब से भोपाल के कलेक्टर बने हैं, फील्ड में कम लेकिन अज्ञातवास में ज्यादा रहते हैं। आज जब वह फील्ड में निकले तो उन्हें तीन बड़ी गड़बड़ी मिली। इनमें से दो तो ऐसी थी, यदि कलेक्टर नहीं देखे तो आने वाले कई सालों तक लोग परेशान होते रहते। इस दौरान उन्हें एक गुड न्यूज़ भी मिली।

भोपाल स्मार्ट सिटी की मल्टीपरपज बिल्डिंग के डिजाइन में गड़बड़ी

कलेक्टर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति, स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति और नगर प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सबसे पहले तुलसी नगर में स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित की जा रही बहुउद्देश्यीय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन की डिजाइन में संशोधन कर तीसरे तल के साथ चौथे तल के निर्माण के निर्देश दिए ताकि एक ही परिसर में शासन के विभिन्न विभागों के कार्यालयों को समाहित किया जा सके। साथ ही परिसर में पार्किंग की क्षमता बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।

सेवानियां गौड़ और सूरज नगर अस्पतालों में डॉक्टर नहीं मिले

इसके उपरांत उन्होंने सेवानियां गौड़ / सूरज नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल सिविल डिस्पेंसरी एवं मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लीनिक का निरीक्षण किया। यहां डॉ. अनसूया बामनिया ने बताया कि क्लीनिक में प्रतिदिन औसतन 50 मरीजों की ओपीडी होती है और 12 से अधिक प्रकार की जांचें उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान स्टाफ की कमी पाए जाने पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को शासन को प्रस्ताव भेजकर डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सों की तत्काल नियुक्ति की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने तहसील हुजूर की बिल्डिंग में पार्किंग कैपेसिटी बढ़ाई

इसके अतिरिक्त श्री सिंह ने लालघाटी क्षेत्र में तहसील हुजूर के लिए निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भवन शाखा श्रीमती शिरीन खान एवं एसडीओ श्री सुनील निगम को निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही भवन परिसर में 50 कारों और 200 टूव्हीलर्स की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। 

गुड न्यूज़ - 40 लाख का पॉली हाउस 20 लाख में मिला, 10 लाख सालाना कमाई

भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह सिंह ने ग्राम पंचायत बरखेड़ी बाजयफ्ता में संरक्षित खेती योजना अंतर्गत श्री सौदान सिंह कुशवाह द्वारा संचालित पॉली हाउस का भी निरीक्षण किया। श्री कुशवाह ने बताया कि उन्होंने दो एकड़ भूमि में जरवेरा एवं जिप्सोफिला फूलों की खेती के लिए 40 लाख रुपये का ऋण लेकर पॉलीहाउस की स्थापना की है, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान प्राप्त हुआ। इस खेती से उन्हें प्रतिवर्ष 10 से 12 लाख रुपये की आमदनी हो रही है।
If you have any question, do a Google search
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!