गुजरात की एक ऐसी कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव आया है जिसने पिछले साल 100% और उसके 1 साल पहले 1400% से ज्यादा प्रॉफिट बनाया है। सिर्फ सवा लाख रुपए में आप इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। कंपनी एक एसी श्रेणी में कारोबार कर रही है जिसका पोटेंशियल बहुत हाई है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के नजरिया से कंपनी को स्टडी किया जा सकता है। यदि कंपनी ऐसे ही आगे बढ़ती रही तो अगले 1 साल में आपका इन्वेस्टमेंट डबल हो जाएगा।
About Neptune Petrochemicals Limited
इस कंपनी की स्थापना अक्टूबर 2021 में हुई है। अर्थात कंपनी केवल 3 साल पुरानी है। Mr. Pareshkumar Subodhchandra Shah, Mrs. Riddhi Pareshkumar Shah and Mr. Sanjaykumar Subodhchandra Shah इस कंपनी के प्रमोटर्स है। कंपनी का ऑफिस अहमदाबाद गुजरात में है। यह कंपनी Bitumen Products (सड़क बनाने के लिए डामर इत्यादि) और Emulsions (कोलाइड्स का एक प्रकार) की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कई प्रकार के Bitumen शामिल है इनमें से पॉलिमर-मॉडिफाइड बिटुमेन (Polymer-Modified Bitumen) और क्रंब-रबर-मॉडिफाइड बिटुमेन (Crumb-Rubber-Modified Bitumen) प्रमुख हैं।
कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स अहमदाबाद गुजरात, पानीपत हरियाणा और असम राज्य के कामरूप में स्थित है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को फ्यूल ऑयल्स (Fuel Oils) भी सप्लाई करती है। कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स के लिए Global Standards को पूरा करने एवं High-Quality का दावा करती है। कंपनी भारत के बाहर भूटान और नेपाल में भी सप्लाई करती है।
Neptune Petrochemicals Limited Financial
चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी की संपत्तियों में 3.27% प्रतिशत की कमी आई है। 2023-24 का रेवेन्यू भी 4.69% नेगेटिव रहा है। लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स की टेबल पर 31 मार्च 2023 को 1,427.94% एवं 31 मार्च 2024 को 100.38% की वृद्धि दिखाई दे रही है। यानी नई कंपनी ने धमाकेदार शुरुआत कर दी है।
Neptune Petrochemicals IPO - Opening, Closing, Allotment, Date
- IPO Open Date- Wed, May 28, 2025
- IPO Close Date- Fri, May 30, 2025
- Tentative Allotment - Mon, Jun 2, 2025
- Initiation of Refunds - Tue, Jun 3, 2025
- Credit of Shares to Demat - Tue, Jun 3, 2025
- Tentative Listing Date - Wed, Jun 4, 2025
Neptune Petrochemicals IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Issue Price Band - ₹115 to ₹122 per share
- Lot Size - 1,000 Shares
- Investment - ₹1,22,000
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |