प्रत्येक मंगलवार को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनसुनवाई के दौरान लोग शिकायत करते हैं कि, वह किसी अपराध का शिकार हो गए हैं, उनके यहां चोरी हो गई है, पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है। लेकिन जबलपुर पुलिस ने रिकॉर्ड बना दिया है। जबलपुर जिले में राजश्री के दो गुटखा पाउच मूल्य ₹40 और हल्दीराम कंपनी के 10 रसगुल्ला मूल्य ₹125 की चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
प्रकरण क्रमांक 0227/2025 की कहानी
जबलपुर जिले में सिहोरा थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 10 मुखर्जी वार्ड में हरदौल मंदिर के पास रहने वाले देवकरण विश्वकर्मा और उनके बेटे आयुष विश्वकर्मा मिलकर एक बेकरी की दुकान संचालित करता है। जो बीते 24 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे आशुतोष ठाकुर, जिनकी पहचान चर्च के पीछे सिहोरा में रहने वालों में हुई। जो अपने साथी संचित शर्मा के साथ दुकान पर पहुंचा था। घटना में संचित शर्मा दुकान के किनारे खड़ा हो गया और आशुतोष ठाकुर ने काउंटर के पास जाकर हल्दीराम कंपनी के एक किलो का रसगुल्ले का डब्बा कीमत करीब 125 रुपये थी, साथ ही दो बीस रुपये वाले राजश्री गुटखा भी काउंटर के अंदर से चुपके से निकालकर अपनी जेब में रख लिया। जिनकी कुल कीमत 165 रुपये थी। उस समय दुकान पर मौजूद आयुष विश्वकर्मा नींद में था, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग के आधार पर प्रकरण क्रमांक 0227/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जबलपुर के एक लोकल न्यूज़ पेपर में प्रकाशित हुए समाचार में बताया गया है कि पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में निकल गई है।
थाना प्रभारी, टाउन इंस्पेक्टर और एसडीओपी की अवॉर्ड विनिंग संवेदनशीलता
यहां उल्लेख करना उचित होगा कि, मध्य प्रदेश में गुटखा बेचना अपराध है। यहां तक की गुटखा रखना भी अपराध है। लेकिन जबलपुर की पुलिस गुटखा चोर को पकड़ने के लिए दिन-रात एक कर रही है। एक और बड़ी बात तो यह है कि चोरी 24 अप्रैल को हुई, पुलिस 2 दिन तक मामले की जांच करती रही, सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग और अपराधियों की पहचान करती रही। 26 अप्रैल को मामला दर्ज किया। अब आप खुद बताइए, जिस प्रदेश की पुलिस इतनी संवेदनशील हो, वहां कोई अपराध कैसे हो सकता है। थाना प्रभारी, टाउन इंस्पेक्टर और एसडीओपी को एक स्पेशल अवार्ड तो बनता है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |