हाई कोर्ट ने समीर राव को वापस शाहनवाज बना दिया, सिंगल बेंच का आदेश पलट दिया - Hindi News

Bhopal Samachar
0
दिनांक 25 मई 2023 को हाईकोर्ट ने शाहनवाज को अनुमति दे दी थी कि, वह अपना नाम बदल सकता है। किसी भी समय नाम परिवर्तन भारतीय नागरिक का मौलिक अधिकार है। इसके साथ ही शाहनवाज का नया नाम "समीर राव" हो गया था, लेकिन हाई कोर्ट ने विशेष अपील की सुनवाई के बाद एकल पीठ के आदेश को निरस्त कर दिया और समीर राव को वापस शाहनवाज बना दिया। 

Name change is not a fundamental right in India: Allahabad High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि नाम में परिवर्तन करना मौलिक अधिकार नहीं है। इस पर कानून बनाना केंद्र व राज्य का नीतिगत विषय है। यह फैसला मुख्य न्यायधीश अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र की खंडपीठ ने राज्य सरकार की ओर से मुरादाबाद के मो. समीर राव मामले में पारित एकल पीठ के आदेश के खिलाफ दाखिल विशेष अपील को स्वीकार करते हुए दिया है।

Limits of Fundamental Rights in Articles 21 and 19 of the Indian Constitution

विवाद की शुरुआत कब हुई जब शाहनवाज ने UP Board के रिकॉर्ड में अपना नाम बदलने के लिए आवेदन किया। यूपी बोर्ड ने उसका आवेदन निरस्त कर दिया और बताया कि नाम परिवर्तन के लिए 3 साल के भीतर आवेदन किए जाने का प्रावधान है। इस व्यवस्था के खिलाफ शाहनवाज ने हाई कोर्ट में याचिका प्रस्तुत की। इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने यूपी बोर्ड के इस नियम को मनमाना और असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि अपनी पसंद का नाम रखना व्यक्ति का अनुच्छेद 21 व 19 में मौलिक अधिकार है। लिहाजा, एकल पीठ ने शाहनवाज की ओर से अपना नाम बदलकर मोहम्मद समीर राव करने और उसके हाई स्कूल व इंटरमीडिएट सहित अन्य सभी प्रमाण पत्रों ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि पर नया नाम अंकित करने की मांग वाली याचिका स्वीकार कर ली।

राज्य सरकार ने इसके खिलाफ विशेष अपील दाखिल की। दलील दिया कि मौलिक अधिकार असीमित नहीं है। इन पर कुछ सुसंगत प्रतिबंध भी हैं। नाम परिवर्तन के लिए यूपी बोर्ड अधिनियम में समय सीमा निर्धारित है। कानून बनाना सरकार का नीतिगत मामला है। लिहाजा, एकल पीठ का आदेश क्षेत्राधिकार से बाहर जा पारित किया गया असंवैधानिक आदेश है। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार की विशेष अपील स्वीकार करते हुए एकल पीठ का आदेश रद्द कर दिया।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।  
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!