GOLD RATE में गिरावट आएगी, 2025 में सोना सस्ता होगा या महंगा - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
0
जहां एक और गोल्डमैन सैक्स और एलकेपी सिक्योरिटीज, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में वृद्धि का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कॉमट्रेंड्ज़ रिसर्च और भारत सरकार का आर्थिक सर्वेक्षण 2025 बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में न केवल गोल्ड के दाम में गिरावट आने वाली है जबकि आयरन और जस्ता भी सस्ता होगा। 

SILVER RATE बढ़ती ही चली जाएगी, सोने के साथ कम नहीं होने वाली

भारत की संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2025 प्रस्तुत की गई थी। इसमें वर्ल्ड बैंक के अक्टूबर 2026 के कमोडिटी मार्केट आउटलुक का हवाला भी दिया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट आएगी लेकिन चांदी की कीमत लगातार बढ़ती चली जाएगी। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल एवं डीजल के दाम कम हो जाएंगे क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार गिरावट आने वाली है। 

भारत सरकार की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की कीमतों में जो गिरावट आएगी, वह गोल्ड में इन्वेस्टमेंट की धारणा को प्रभावित कर सकती है। कॉमट्रेंड्ज़ रिसर्च के ज्ञानशेखर त्यागराज का एक बयान सामने आया है। त्यागराज कहते हैं कि 1 जुलाई 2025 से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिलेगी। MCX पर 73,000-73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सौदे होने की उम्मीद है। 

GOLD FORECAST - 2025 में सोना 90000 टच करेगा

एलकेपी सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ जतिन त्रिवेदी का कहना है कि जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग बनी हुई है। 2025 में सोने की कीमत 90000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट भी यही बताती है। गोल्डमैन की रिपोर्ट में बताया गया है कि, केंद्रीय बैंकों में सोने की मांग लगातार बनी हुई है। इसका एक बड़ा कारण Global economic uncertainty है।

जतिन त्रिवेदी ने अपने स्टेटमेंट में जोड़ा है कि यदि वर्ल्डवाइड पॉलिटिकल टेंशन बना रहता है तो कीमतों में वृद्धि होती रहेगी। अर्थात एक बार फिर वही मैसेज क्लियर हो रहा है कि यदि दुनिया भर में शांति की बात शुरू हो गई तो सोना ठंडा पड़ता चला जाएगा। इधर इसराइल वाला टेंशन तो सॉल्व हो चुका है। फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है जो दुनिया को चिंता में लाकर खड़ा करता हो। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!