CBSE Class 10th Science Exam Last Minute Writing Tips DIAGRAM , विज्ञान वालों के लिए गुरु मंत्र

CBSE CLASS 10th में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब साइंस के एग्जाम की तैयारी के आखिरी पड़ाव पर है क्योंकि 20 फरवरी 2025 को उनका विज्ञान विषय का फाइनल एग्जाम है, जिसके लिए वह की जान से जान से पढ़ रहे हैं। परंतु अब बारी है अपनी तैयारी को एकदम तेज धार देने की,जिसके लिए सवालों के जवाब आपकी फिंगर टिप्स पर होने चाहिए। 

CBSE CLASS 10th - HOW CAN I GET 80/80 MARKS IN SCIENCE  

CBSE BOARD STUDENTS का कहना होता है कि CBSE उनके पिता है और NCERT उनकी माता है परंतु यहां हम उनकी एक और मौसी को भी याद दिलाना चाहेंगे जो की है "डायग्राम" यूं तो हर विषय को पढ़ने का अपना ही मजा है और कहा जाता है कि विज्ञान में जो कुछ आप नहीं लिख पाए,वह आपका डायग्राम बोल देगा। तो चलिए आज कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण डायग्राम जो कि बच्चों को थोड़ा मुश्किल लगते हैं परंतु उन्हें हम आसानी से बनाना सीखने की कोशिश करते हैं, इंटरनेट पर अपार भंडार है परंतु आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान से तरीके जिनसे आप कठिन से कठिन डायग्राम को भी आसानी से बना पाएंगे, क्योंकि जरूरी नहीं की हर बच्चे को हर चीज आसान या मुश्किल लगे! 

10 LAST MINUTE TIPS FOR DIAGRAM - CBSE CLASS 10th

1. सबसे महत्वपूर्ण बात आपके डायग्राम का सुंदर होना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है परंतु उसका सही होना बहुत जरूरी है।
2. डायग्राम में लेबलिंग (विशेष रूप से बायोलॉजी) में हमेशा राइट हैंड साइट पर ही करें।  
3. बोर्ड एग्जाम में काफी बड़ी कॉपी मिलती है, जिसका भरपूर उपयोग आप अपने डायग्राम के लिए कर सकते हैं। 
4. यदि आपसे HEART, LUNGS, BRAIN, EXCRETORY SYSTEM, REPRODUCTIVE SYSTEM जैसे डायग्राम नहीं बनते हैं, तो आप उनके स्थान पर ब्लॉक डायग्राम का उपयोग कर सकते हैं।
5. आप अपने डायग्राम को फ्लो चार्ट की मदद से भी समझ सकते हैं।
6. हर क्वेश्चन में डायग्राम बनाना जरूरी नहीं होता परंतु यदि ज्यादा नंबर वाले क्वेश्चंस में डायग्राम बनाने के लिएनहीं भी लिखा है और आप डायग्राम बना देंगे तो उसका इफेक्ट एग्जामिनर के ऊपर अच्छा पड़ेगा।  
7.बहुत ज्यादा टाइम कंजूमिंग डायग्राम ना बनाएं वरना आपका पेपर छूट जाएगा।
8.डायग्राम को अपने एक रिसोर्स की तरह USE करें ना कि उसे अपनी ड्राइंग स्किल दिखाने के लिए USE करें।  
9.यदि आपके एग्जाम पेपर में लिखा है कि कलरफुल डायग्राम बनाना है तो ही आप कलर्स का USE करें अन्यथा आप सिंपल अपनी पेंसिल से ही डायग्राम बनाएं।
10.अगर आप क्वेश्चन के आंसर लिखने के साथ-साथ डायग्राम नहीं बना पा रहे हैं तो आप अलग से लास्ट में क्वेश्चन का नंबर मेंशन करके भी डायग्राम बना सकते हैं ,जो क्वेश्चंस सिर्फ डायग्राम वाले ही हैं उनका डायग्राम काफी अच्छे से बनाएं।  

MOST IMPORTANT 10 DIAGRAM FOR CBSE CLASS 10 SCIENCE PAPER - PHYSICS SECTION

  1. ac & dc generator
  2. verification of ohm's law
  3. refraction of light through a glass prism
  4. human eye
  5. rainbow formation
  6. recombination of spectrum of white light
  7. fleming rule
  8. concave & convex lenses
  9. concave & convex mirrors
  10. myopia, hypermetropia, presbyopia

M0ST IMPORTANT 10 DIAGRAM FOR CBSE CLASS 10 SCIENCE PAPER-CHEMISTRY SECTION

  1. beaker, petri dish, test tube etc common equipments used for experiments
  2. pH scale
  3. electrolysis of water
  4. micelle formation
  5. diamond
  6. graphite
  7. fullerene
  8. electron dot structure of
  9. structure of hydrocarbons
  10. structure of S8 molecule

M0ST IMPORTANT 10 DIAGRAM FOR CBSE CLASS 10 SCIENCE PAPER - BIOLOGY SECTION

  1. human digestive system
  2. human respiratory system
  3. human reproductive system (male & female)
  4. human excretory system
  5. human heart
  6. double circulatory system
  7. human brain
  8. neuron or nerve cell
  9. longitudinal section (LS) of flower
  10. nutrition in amoeba

BIOLOGY IS A DIAGRAM BASED SUBJECT SO 10 MORE DIAGRAMS -CBSE CLASS 10 BIOLOGY

  1. fertilization in flowering plants / germination of pollen on stigma
  2. open & closed stomata
  3. structure of nephron
  4. reflex arc
  5. neuromuscular junction
  6. pollination
  7. germination
  8. water transportation in plants
  9. budding in hydra
  10. regeneration in planaria 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में EDUCATION पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });