BHOPAL NEWS - मेडिकल स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, पिता रेलवे अधिकारी, पचमढ़ी के होटल में अचानक उल्टियां हुई

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे मंडल में चीफ टीएनसी की सुपुत्री एवं राम कृष्ण मेडिकल कॉलेज भोपाल में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा नित्या साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ पचमढ़ी गई थी। टोटल चार मेडिकल स्टूडेंट्स गए थे। जिनमें दो लड़के और दो लड़कियां शामिल थे। नित्या साहू के परिवार वालों ने इस मामले की जांच की मांग की है।

पचमढ़ी के गिरिराज होटल में, घटना से पहले क्या हुआ था

नित्या साहू पिता मदनलाल साहू (उम्र 21 वर्ष) गैलेक्सी सिटी अवधपुरी, भोपाल की रहने वाली थी। वह भोपाल के RKMC (Ram Krishna Medical College Hospital and Research Centre) में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। इस कॉलेज के टोटल चार स्टूडेंट नित्या साहू, मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना और पुष्पक गंधारे, 29 दिसंबर पचमढ़ी पहुंचे थे। पचमढ़ी के गिरिराज होटल में उन्होंने दो रूम बुक किए। सोमवार को वंदे भारत ट्रेन से भोपाल लौटना था। इसके ठीक पहले सुबह करीब 7.45 बजे से 8.20 बजे के बीच नित्या की तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां होने लगी। उसे अस्पताल लीजा एरिया। कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। पिपरिया में पोस्टमार्टम किया गया परंतु मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया मेडिकल छात्रा दोस्तों के साथ में पचमढ़ी आई थी। छात्रा को उल्टियां हो रही थी।

नित्या की मौत की जांच होनी चाहिए

छात्रा के मामा मुकेश साहू ने बताया, मृतका के पिता मदनलाल साहू भोपाल रेलवे मंडल में चीफ टीएनसी हैं। मौत की जानकारी मिलने के बाद माता-पिता और परिजन भोपाल से पचमढ़ी पहुंचे। शव का पिपरिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हुआ। मामा साहू ने कहा कि भांजी नित्या की मौत कैसे हुई, इसकी जांच होना चाहिए।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!