BHOPAL SAMACHAR - प्रथम श्रेणी के अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकारण हेतु काउंसलिंग

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत श्रेणी-1 (व्याख्याता एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक) के अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकारण करने के लिए 22 सितंबर (रविवार) को जिला मुख्यालयों पर काउंसिलिंग की जाएगी। इससे पहले शनिवार को अतिशेष शिक्षकों से दावे-आपत्ति लिए जाएंगे और उनका मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। 

व्याख्याता एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग हेतु DPI BHOPAL के निर्देश

इस श्रेणी के समस्त अतिशेष शिक्षकों से कहा गया है कि वे अनिवार्य रूप से काउंसिलिंग में शामिल हों और च्वाइस फिलिंग करें। ऐसा नहीं करने पर प्रशासनिक आधार पर उन्हें उन स्कूलों में पदस्थ कर दिया जाएगा, जहां शिक्षकों की ज्यादा कमी है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्विघ्न काउंसिलिंग कराने को कहा है। काउंसिलिंग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में की जाएगी। वहीं शिक्षकों के दावे-आपत्तियों का निपटारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्यों के सहयोग से करेंगे। ये अधिकारी रिकॉर्ड उपलब्ध कराएंगे। काउंसिलिंग विषय मान से की जाएगी। पहले व्याख्याता और बाद में उच्च माध्यमिक शिक्षक की काउंसिलिंग होगी। 

पहले से स्वीकृत अवकाश वाले शिक्षकों की काउंसिलिंग उनके लिखित अभ्यावेदन के आधार पर की जाएगी। इस मौके पर पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे, जो पर्यवेक्षण, अनुवीक्षण और समन्वय करेंगे। संभागीय संयुक्त संचालक संभागीय स्तर से ऑनलाइन काउंसिलिंग करेंगे। राज्य स्तरीय काउंसिलिंग समिति पर प्रदेशभर में चलने वाली काउंसिलिंग की निगरानी करेगी। 

विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!