श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर उज्जैन श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश, साल में सिर्फ एक दिन खुलता है - MP NEWS

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में 9 अगस्त को नागपंचमी के महाकाल मंदिर के साथ ही भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। गौरतलब है कि महाकाल मंदिर परिसर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर का मंदिर वर्ष में सिर्फ एक बार नागपंचमी के अवसर पर ही खुलता है।

श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर उज्जैन की कथा

पौराणिक कथाओं के मुताबिक नागचंद्रेश्वर मंदिर में राजा तक्षक ने भगवान शिव को मनाने के लिए घोर तपस्या की थी। बदले में भगवान शिव ने भी उन्हें अमरत्व का वरदान दिया था। भगवान शिव के वरदान देने के बाद राजा तक्षक ने भोलेनाथ के साथ रहना शुरू कर दिया। किंतु महाकाल चाहते थे कि उनकी शांति भंग ना हो। इसके बाद से भगवान शिव नागपंचमी के दिन इस मंदिर में दर्शन देते हैं। नागपंचमी के अलावा पूरे साल उनके मंदिर के कपाट बंद रहते हैं।

श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर उज्जैन के पट कब खुलेंगे

मंदिर के दरवाजे नागपंचमी के एक दिन पहले 8 अगस्त की रात 12 बजे खुलेंगे। सबसे पहले भगवान नागचंद्रेश्वर की पूजा होगी और फिर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन करने की शुरूआत की जाएगी।

श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर उज्जैन दर्शन हेतु व्यवस्था

नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन हेतु भील समाज धर्मशाला में स्थापित जूता स्टैण्ड पर जूते उतारकर तीन पंक्तियों में से गंगा गार्डन के समीप वाले मार्ग से चारधाम मंदिर पार्किंग जिगजैग, हरसिद्धि चौराहा से रूद्रसागर की दीवार के समीप से विक्रम टीला होते हुए बड़ा गणेश मंदिर के सामने से द्वार नंबर-4 एवं 5 के रास्ते मंदिर में प्रवेश कर विश्रामधाम, एयर ब्रिज होते हुए भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करेंगे। दर्शन उपरांत एयरोब्रिज से विश्रामधाम रैम्प, मार्बल गलियारा होते हुए पालकी निकालने वाले मार्ग के समीप नवनिर्मित मार्ग से प्रीपेड बूथ तिराहा, बड़ा गणेश के सामने से हरसिद्धि चौराहा, हरसिद्धि धर्मशाला के संमुख वाले मार्ग से नृसिंह घाट तिराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

नाग पंचमी पर उज्जैन में श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग

नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिफाटक पुल के समीप मेघदूत पार्किंग, हरिफाटक पुल के नीचे हाट बाजार पार्किंग, कर्कराज महादेव मंदिर के समीप पार्किंग, कार्तिक मेला ग्राउंड, त्रिवेणी संग्रहालय के सामने पार्किंग आदि स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!