मध्य प्रदेश विधानसभा में मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग - MP NEWS

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून एवं बजट सर्टिफिकेट के पहले दिन मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाले को लेकर सदन के भीतर जबरदस्त हंगामा हुआ। कांग्रेस पार्टी के मेरे पास ले जाविधायकों ने घोटाले पर चर्चा और तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग की। 

कैलाश विजयवर्गीय के जवाब पर हंगामा हुआ

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, 'युवाओं के साथ अन्याय हुआ है, चर्चा होनी चाहिए।' इस पर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया, 'मामला कोर्ट में है इसलिए चर्चा नहीं हो सकती।' इसके बाद सदन में हंगामा हो गया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दोपहर 1 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सिंघार ने एक बार फिर चर्चा की बात कही। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, नर्सिंग घोटाले में प्रदेश के अंदर 300 करोड़ की वसूली की गई। मंत्री सारंग ने अपने हिसाब से कानून बनाए। फेरबदल किए। कानून ने फटकार लगाई, लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी। आगे घोटाले न हों, इसको लेकर हम विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांक कर रहे हैं।

हम किसी से डरते नहीं है, मुख्यमंत्री ने कहा

इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा, 'नियम प्रक्रिया के अंतर्गत मान्य परंपरा में चर्चा के लिए तैयार हैं। उत्तेजना से हम बात सुन नहीं सकते। हम सीधी साधारण भाषा बोलते हैं। किसी से डरते नहीं हैं।' इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, 'यह आप दोनों ने मुझ पर छोड़ने के लिए कहा है तो कल इसका ध्यान रखेंगे। प्रश्नोत्तर काल के बाद चर्चा होगी।' विधानसभा में हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित की गई तो विपक्ष बाहर आ गया। यहां गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!