भोपाल की जनता जीत गई, 29000 पेड़ नहीं कटेंगे, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान पढ़िए - NEWS TODAY

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रत्येक उसे नागरिक के लिए गुड न्यूज़ है जो तुलसी नगर एवं शिवाजी नगर के 29000 पेड़ों को कटने से बचने के लिए संघर्ष कर रहा था। डॉ मोहन सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बारे में बयान जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से हर रोज हजारों लोग पेड़ों को कटने से बचने और सरकार के फैसले का विरोध करने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। 

भोपाल की पब्लिक ने मुख्यमंत्री का प्रस्ताव ठुकराया

मध्य प्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल में मंत्रियों और विधायकों के लिए नए बंगले बनाने हेतु तुलसी नगर एवं शिवाजी नगर के इलाके को चुना था, जहां पर लगभग 60 साल पुराने 29000 पेड़ मौजूद हैं। सरकारी बंगले बनाने के लिए इन पेड़ों को काटा जाना था। जब पब्लिक ने विरोध करना शुरू किया तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन भागवत ने कहा कि पेड़ों को काटा नहीं जाएगा बल्कि उनका ट्रांसप्लांटेशन किया जाएगा। भोपाल की पब्लिक को यह समाधान मंजूर नहीं था इसलिए प्रदर्शन निरंतर जारी रहे। रविवार को जब केंद्रीय मंत्री बने मध्य प्रदेश के नेता शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो निकल रहा था तब भी लोगों ने उनके सामने प्रदर्शन किया। 

भोपाल की पुनर्घनत्वीकरण योजना के प्रस्तुत प्रस्ताव अस्वीकृत किया जाता है: कैलाश विजयवर्गीय

इसके बाद आज सोमवार को मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बहन जारी किया है कि, नये भोपाल के पुनर्घनत्वीकरण योजना के पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र में विद्यमान वृक्षों को देखते हुए प्रस्तुत प्रस्ताव को संपूर्ण विचारोपरांत अस्वीकृत कर अन्य वैकल्पिक स्थानों के परीक्षण के निर्देश दिये गये है। नवीन प्रस्ताव हेतु प्रारंभिक स्तर पर भी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श भी किया जाएगा। 

इस समाचार में संलग्न:- 
मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसन रचना विकास मंडल के आयुक्त का सीक्रेट पत्र जिसमें समाचार की पुष्टि की गई है और प्रस्तावित परियोजना को निरस्त करने की घोषणा की गई है.

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!