मध्यप्रदेश में विदिशा के अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कालेज में पदस्थ एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नर्स हास्टल के बाथरूम में बेहोश मिली, अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जबलपुर की नर्स किरण रैकवार की विदिशा में संदिग्ध मौत
जबलपुर की रहने वाली नर्स किरण रैकवार मेडिकल कालेज के अस्थि रोग विभाग में पदस्थ थी। मेडिकल कालेज परिसर में बने हास्टल में ही वह रहती थी। गुरुवार सुबह जब वह बाथरूम से काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो उसकी रूममेट नर्स दीक्षा ने अन्य नर्सों को बताया। मेडिकल कालेज का स्टाफ वहां पहुंचा, लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। उसे अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मेडिकल कालेज के डीन डाक्टर मनीष निगम का कहना है की नर्स करीब 2 साल से यहां पदस्थ थी। सुबह बाथरूम में वह अचेत अवस्था में पाई गई, अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा की नर्स की मौत किन कारणों से हुई।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।