BHOPAL NEWS - पुलिस रिकॉर्ड में फरार डॉक्टर अस्पताल में प्रैक्टिस करता मिला, पुलिस ने नहीं पकड़ा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस रिकॉर्ड में फरार एक डॉक्टर अपने अस्पताल में खुलेआम प्रैक्टिस कर रहा है। पुलिस को सूचना देने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है, बल्कि फरार बताया जा रहा है। 

बीमार बच्चों का इलाज नहीं किया, पिता और सरकार दोनों से बिल वसूल

भोपाल के फतेहगढ़ में स्थित मैक्स केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अल्ताफ मसूद के खिलाफ पिछले साल 24 नवंबर को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने की एफआईआर तलैया थाने में दर्ज हुई थी। उन पर आयुष्मान योजना के तहत मासूम के इलाज के नाम पर 3.35 लाख रुपए की रकम फर्जी तरीके से निकालने के आरोप हैं। जिस बच्चे के नाम पर रकम ली गई थी, बाद में उसकी भी मौत हो गई थी। 

फरार डॉक्टर खुले आम प्रैक्टिस कर रहा है, वीडियो एविडेंस

6 महीने से पुलिस उनकी तलाश के दावे कर रही है। वहीं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले युवक ने एक वीडियो वायरल किया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि पुलिस रिकार्ड में फरार डॉक्टर खुलेआम घूम रहा है। हर रोज अपने अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहा है। इस वीडियो में डॉक्टर अस्पताल के 2 मार्च 2024 को डॉक्टर हॉस्पिटल में जाता हुआ दिखाई दिया है। इस तारीख तक आरोपी पर केस दर्ज हुए करीब तीन महीने बीत चुके थे।

पुलिस को सबूत देने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं

केस के फरियादी खालिद अली ने बताया कि 24 नवंबर 2023 को डॉक्टर अल्ताफ मासूद पर धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी योजना का लाभ लेने की धाराओं में FIR दर्ज की गई थी। 6 महीने बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। खालिद का दावा है कि हाल ही में उन्होंने अल्ताफ मसूद का एक वीडियो फुटेज पुलिस को दिया है। यह फुटेज 2 मार्च 2024 का है। लगातार डॉक्टर अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहा है। इसके बाद भी पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है।

इस डॉक्टर के कारण मेरा बेटा इस दुनिया में नहीं रहा। मैं आरोपी डॉक्टर को सलाखों के पीछे पहुंचाने तक लड़ाई लड़ता रहूंगा। मैने पुलिस को फरारी के दौरान डॉक्टर को अस्पताल में आते और जाते समय के कई वीडियो सहित प्रमाण दिए हैं। इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।

अस्पताल में फीस और इलाज के नाम पर ब्लैक मनी कलेक्शन

टीला जमालपुरा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले खालिद अली पुत्र जाकिर अली (26) ने अपने तीन महीने के बेटे को इलाज के लिए जनवरी 2021 में फतेहगढ़ स्थित मैक्स चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती कराया था। खालिद अली के पास आयुष्मान कार्ड था इसलिए उन्होंने अस्पताल में बताया कि इस कार्ड से ही इलाज कीजिए। इस पर अस्पताल की ओर से कहा है कि अभी हमारा अस्पताल से आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज नहीं हो रहा है। यह कहने के बाद भी उन्होंने खालिद अली से आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज आयुष्मान कार्ड की जानकारी जमा करवाने को कहा। खालिद ने वह दस्तावेज जमा करवा दिए। अस्पताल में इलाज के बाद उन्होंने 37 हजार रुपए का पेमेंट करवा दिया। यह वो अमाउंट है जिसके बिल अस्पताल की ओर से दिए गए। फरियादी का कहना है कि लाखों रुपए के उपचार और दवाओं के बिल नहीं दिए गए थे।

गड़बड़ी का पता कैसे चला

कुछ दिन बाद खालिद को आयुष्मान योजना की ओर से वैरिफिकेशन के लिए कॉल आया। उनसे पूछा गया कि बच्चे का इलाज चल रहा है कि नहीं। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस बात की जानकारी उन्होंने कॉल करने वाले को दी। दूसरी ओर से पूछा गया कि हॉस्पिटल वालों ने आपसे पैसा लिया या नहीं। इस पर उन्होंने पूरा बिल देने की बात कही। तब बताया गया कि अस्पताल की ओर से आयुष्मान कार्ड के खाते से भी पैसे निकाले गए हैं।

कोर्ट ने आर्डर दिया इसलिए FIR दर्ज की गई

धोखाधड़ी का पता चलते ही खालिद ने एडवोकेट शारिक चौधरी के माध्यम से धोखाधड़ी का परिवाद कोर्ट में लगाया था। इस पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने पुलिस को FIR करने के निर्देश दिए। पुलिस ने अस्पताल के संचालक डॉक्टर अल्ताफ मसूद के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

हम तो लगातार दबिश दे रहे हैं: इंस्पेक्टर राठौर

तलैया थाने के प्रभारी सीबी राठौर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार करेंगे। मामले की विवेचना जारी है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !