WhatsApp को खत्म करने Google की नई सैटेलाइट मैसेजिंग सेवा, बिना इंटरनेट के चलेगी

Google अब केवल सर्च इंजन नहीं है बल्कि इंटरनेट का दूसरा नाम बन गया है। सभी प्रकार की आनलाइन सेवाओं में नंबर 1 रहना चाहता है। मैसेजिंग के मामले में Google की सेवा काफी पसंद की गई थी परंतु अचानक WhatsApp आ गया लेकिन अब Google ने वाट्सएप को खत्म करने की तैयारी कर ली है। 

गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल क्या है और कितना फायदा होगा

Google की ओर से मैसेजिंग ऐप के लिए एक नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश किया जा रहा है। यह फीचर सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट करेगा। मतलब इसके लिए मोबाइल टॉवर की जरुरत नहीं होगी। आप उस जगह से भी मैसेज कर पाएंगे जहां पर नेटवर्क तक नहीं मिलता। यूजर सीधे गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल ओपन करके मैसेज कर पाएगा। 

इसमें आपका फोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट रहेगा। इसमें दोतरफा मैसेजिंग की जा सकेगी। पिछले हफ्ते की रिपोर्ट की मानें, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई चैटबॉट जेमिनी के एंटीग्रेशन के साथ Google मैसेजिंग ऐप का एक नया बीटा वर्जन शुरू करने जा रहा है। इसके बाद उपयोगकर्ताओं के रिव्यू के आधार पर इसमें परिवर्तन किए जाएंगे और जब यह पब्लिक के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएगा तब लांच किया जाएगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!