मध्य प्रदेश शासन वाणिज्य कर विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। इसमें टोटल चार अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं।
मध्य प्रदेश सहायक आबकारी आयुक्त की स्थानांतरण सूची
- डॉक्टर प्रमोद कुमार झा प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता सागर से प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर।
- श्री अजय शर्मा प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता भोपाल से कार्यालय आबकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर।
- श्री यशवंत कुमार धनोरा कार्यालय आबकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर से प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता भोपाल।
- श्री आलोक कुमार खरे सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय संभागीय उड़नदस्ता भोपाल से प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रीवा।
4 आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग पर गए, प्रभारी नियुक्त
श्रीमती वीरा राणा, मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी एक आदेश में बताया गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारी दिनांक 19 फरवरी से दिनांक 29 मार्च तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में आयोजित 125 में इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके स्थान पर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
- श्री अमरपाल सिंह 2009 सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ राज भवन भोपाल का प्रभार श्री बाबू सिंह जामोद 2006 को।
- श्री कुमार पुरुषोत्तम 2012 उप सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का प्रभार श्री सौरव कुमार सुमन 2011 को।
- सुश्री राखी सहाय 2015 उप सचिव मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर का प्रभार श्रीमती निधि सिंह राजपूत राज्य प्रशासनिक सेवा को।
- श्री राम प्रकाश अहिरवार 2018 मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण का प्रभार श्री गौरव बैनल 2016 को।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।