MP karmchari news - शिक्षकों को चौथा समयमान हेतु ग्वालियर में स्कूल शिक्षा मंत्री को ज्ञापन

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भदौरिया ने आज ग्वालियर प्रवास पर आए स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मध्य प्रदेश शासन की मनसा अनुसार सभी विभागों में 35 वर्ष की सेवा उपरांत सभी विभागों के कर्मचारियों को चौथा समयमान/क्रमोन्नति प्रदाय की जानी है किंतु स्कूल शिक्षा विभाग संचालक लोक शिक्षण भोपाल के आदेश अनुसार सहायक शिक्षक एवं शिक्षकों को चौथा समयमान/क्रमोन्नति देने पर रोक लगाई जा रही है। 

श्री भदौरिया ने बताया कि लोग शिक्षण संचालनालय द्वारा लगाई गई रोक नियम विरुद्ध है क्योंकि वित्त विभाग के आदेश के विंदु क्र 1 में स्पष्ट कहा गया है कि जिसे तीसरी क्रमोन्नति, समयमान जिसे प्राप्त हुआ है,उसे चौथा समयमान का लाभ मिलेगा।जब शिक्षा विभाग में 35 वर्ष सेवा उपरांत व्याख्याता एवं प्राचार्य को चौथा समयमान दिया जा रहा है फिर सहायक शिक्षकों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री से संघ ने निवेदन किया है कि सहायक शिक्षकों, शिक्षकों को भी 35 वर्ष सेवा उपरांत चौथा समयमान क्रमोन्नति प्रदान कराने हेतु संचालक लोक शिक्षण भोपाल को लाभ दिलवाया जावे साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उच्च पद प्रभार दिया जावे। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!