MPPSC SSSFSP EXAM 2023 ANSWER KEY ANALYSIS - राज्य सेवा एवं वन सेवा उत्तर कुंजी का विश्लेषण

Bhopal Samachar
MPPSC द्वारा स्टेट सर्विस एंड स्टेट फॉरेस्ट सर्विस प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन 2023 की आंसर की में हर बार की तरह ही इस बार भी सामान्य अध्ययन - पेपर 1 के एक क्वेश्चन को डिलीट कर दिया गया है जबकि 05 प्रश्नों के दो ऑप्शंस सही बताए गए हैं। 

STATE SERVICE AND STATE FOREST SERVICE PRELIMINARY

सामान्य अभिरुचि - पेपर 2 में 2 क्वेश्चंस के दो सही ऑप्शंस बताए गए हैं। इस बार आंसर की को थोड़े अलग तरीके से भी डिजाइन किया गया है। चाहे सेट A ,B,C या D सभी SETS का Correct Answer का Option Same ही है। SSSFSP 2022 तक सेट वाइज अलग-अलग आंसर की जारी की जाती थी जिसमें हर क्वेश्चन का करेक्ट आंसर का ऑप्शन कभी अलग होता था कभी same भी। अतः कह सकते हैं कि MPPSC ने SSSFSP 2023 के प्रिलिमनरी एक्जाम में सिर्फ क्वेश्चन के नंबर्स को SET WISE बदला गया है उनके ऑप्शंस का सीक्वेंस नहीं बदला गया।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!