MP NEWS - पूरे मध्य प्रदेश में ड्राइवरों की हड़ताल, भोपाल-इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर सब जगह पहिए जाम

भारतीय न्याय संहिता की धारा 104-2 के विरोध में पूरे मध्य प्रदेश में वाहन चालकों की हड़ताल शुरू हो गई है। विरोध प्रदर्शन कर रहे ड्राइवर ने न केवल अपने वाहन बंद कर दिए बल्कि जो वाहन सड़क पर चल रहे थे, उन्हें भी बलपूर्वक रोका गया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 104-2 के तहत, एक्सीडेंट की स्थिति में घटनास्थल से भागना गंभीर अपराध माना गया है। हिट एंड रन मामले में 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है। 

मध्य प्रदेश में सड़क यात्रा स्थगित करें, बसों के पहिए थमे हुए हैं

मध्यप्रदेश में बस ड्राइवर हड़ताल पर हैं। अधिकतर जिलों में बसों के पहिए थमे हुए हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य शहरों के स्टैंड से बसें नहीं चल रही हैं। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ड्राइवर हिट एंड रन मामले में लागू नए कानून (भारतीय न्याय संहिता की धारा 104(2)) का विरोध कर रहे हैं, जिसमें 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा ट्रक ड्रायवर्स ने भी रात 2 बजे से ट्रक खड़े कर दिए हैं। हड़ताल ट्रांसपोर्टर्स ने नहीं, बल्कि सिर्फ ड्रायवर्स ने की है। अभी इसमें चार्टर्ड और अन्य ड्राइवर्स शामिल नहीं हुए हैं।

भोपाल में सोमवार को कोई गाड़ी नहीं चलाएगा, ड्राइवर का नेता हेमराज कुशवाहा 

भोपाल से सागर के लिए बस चलाने वाले ड्राइवर हेमराज कुशवाहा ने कहा, 'मैं इस कानून की निंदा करता हूं। साथियों से कहना चाहता हूं कि वे भी इसका विरोध करें। मैंने बस आईएसबीटी पर खड़ी कर दी है। सभी बसवालों ने यहां बसें खड़ी की हैं। नादरा बस स्टैंड के भी यही हाल हैं। सोमवार को कोई गाड़ी नहीं चलाएगा।हम 10 साल की सजा नहीं भुगत सकते और न ही सात लाख रुपए जुर्माना भर सकते हैं।'

पूरे मध्य प्रदेश में हड़ताल फैल गई है 

  • देवास में बसें स्टैंड पर खड़ी हैं। ट्रकों के नेशनल हाईवे पर खड़े कर देने से इंदौर-देवास मार्ग पर जाम लग गया। इससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
  • भिंड में बस-ट्रक ड्राइवरों के साथ बस ऑपरेटर भी हड़ताल में शामिल हो गए हैं।
  • नर्मदापुरम में बस-ट्रक ड्राइवरों ने ओवरब्रिज चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया।
  • शाजापुर में बस स्टैंड पर किसी भी यात्री बस को आने नहीं दिया जा रहा है। ड्राइवरों ने तीन स्थानों पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस चक्काजाम न करने की हिदायत दे रही है। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। ट्रक ड्राइवर भी हड़ताल पर हैं।
  • दमोह में स्टैंड पर सभी यात्री बसें खड़ी कर दी गई हैं। कई लोग अपने बच्चों के साथ बस स्टैंड पहुंचे। उन्हें यहां आकर पता चला कि बसें नहीं चल रही हैं।
  • सेंधवा में करीब 150 बसों के पहिए थम गए हैं। 

शाम का अपडेट - मध्य प्रदेश में हड़ताल का असर

  • पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखी गई। 
  • कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हो गया। 
  • इंदौर में एक पेट्रोल पंप पर ब्लैक में पेट्रोल बेचा गया। 
  • सुबह केवल ट्रक और बस का संचालन बंद हुआ था लेकिन शाम तक ऑटो रिक्शा भी बंद करवा दिए। 
  • कई प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। 
  • मध्य प्रदेश की कई कृषि उपज मंडी में नीलामी स्थगित कर दी गई है। 
  • पेट्रोल डीजल नहीं मिलने के कारण एंबुलेंस के संचालन में परेशानी आई। 
  • कुछ जगहों पर हड़ताल कर रहे लोगों ने एंबुलेंस को रोकने की कोशिश की। 
  • आम जनता परेशान हुई लेकिन सरकारी वाहनों के संचालन में कोई परेशानी नहीं आई। 
  • मुख्यमंत्री और मंत्रियों सहित सरकार और सरकारी विभागों की सेवा में लगा कोई भी ड्राइवर हड़ताल पर नहीं है। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !