New IPO Stock Market - आरआर काबेल पर भरोसा है तो ₹15000 लगाइए, हिस्सेदार बन जाइए

Finance and investment

यदि आप बिजली के तार बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल को जानते हैं या फिर इलेक्ट्रिक वायर के बिजनेस को समझते हैं और आपको भरोसा है कि आरआर काबेल आने वाले दिनों में अच्छा बिजनेस करेगी तो फिर इसके प्रॉफिट में हिस्सेदार बनने का मौका आ गया है। मात्र ₹15000 लगाकर आप इसके शेयर होल्डर बन सकते हैं। 

R R Kabel IPO Date, Price, GMP, Review, Analysis & Details in Hindi

  • आईपीओ की ओपनिंग- 13 सितंबर 2023 
  • आईपीओ की क्लोजिंग- 15 सितंबर 2023 
  • फेस वैल्यू- ₹5 प्रति शेयर 
  • आईपीओ में प्राइस बैंड- 983 से 1035 रुपए तक। 
  • लाट साइज- 14 शेयर। 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट- ₹15000 के आसपास। 
  • आईपीओ का अलॉटमेंट- 21 सितंबर 2023 
  • वापसी की तारीख- 22 सितंबर 2023 
  • डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट की तारीख- 25 सितंबर 2023 
  • शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख- 26 सितंबर 2023 

About RR KABEL

आरआर काबेल इंडियन कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री की एक प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी वायर, केबल्स और फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स का कारोबार करती है। यह भारत में 20 वर्षों से कारोबार कर रही है। 

RR Kabel GMP

बुधवार सुबह आरआर काबेल का शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 150 रुपये के प्रीमियम (RR Kabel GMP) पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह जीएमपी को देखते हुए यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 14.49 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1185 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!