पेरासिटामोल के बिजनेस से बिना काम किए, फायदा कमाने का मौका - IPO investment

पेरासिटामोल टेबलेट का नाम तो आपने भी सुना होगा। क्या आपको लगता है कि, पेरासिटामोल टैबलेट बनाने वाली कंपनी आने वाले सालों में और ज्यादा मुनाफा कमाएगी। यदि आपके पास इसके बारे में कोई कैलकुलेशन है। यदि आप दवा कंपनियों के कारोबार के बारे में, उनके मुनाफे के बारे में जानते हैं। यदि आप पेरासिटामोल के बाजार के बारे में कोई समझ रखते हैं तो आज मौका सामने आया है। बिना कोई काम किया पेरासिटामोल के बिजनेस से फायदा कमाया जा सकता है क्योंकि पेरासिटामोल टैबलेट बनाने वाली कंपनी Valiant Laboratories का IPO ओपन हो चुका है। 

Valiant Laboratories IPO Date, Price, GMP, Review, Details

  • आईपीओ ओपनिंग डेट 27 सितंबर 
  • आईपीओ क्लोजिंग डेट 3 अक्टूबर 
  • अलॉटमेंट 5 अक्टूबर 
  • रिफंड 6 अक्टूबर 
  • डिमैट अकाउंट में क्रेडिट 6 अक्टूबर 
  • BSE एवं NSE में लिस्टिंग की तारीख 9 अक्टूबर 2023 
  • प्राइस बैंड ₹133 to ₹140 per share 
  • Lot Size 105 Shares 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14700 
  • मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट ₹191,100 

Valiant Laboratories IPO GMP

ग्रे मार्केट में 19 सितंबर से कंपनी की चर्चा शुरू हो गई थी लेकिन 27 सितंबर को 7.14% की वृद्धि देखी गई। दिनांक 28 सितंबर को ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस 157 रुपए हो गई। अर्थात 3 अक्टूबर को 140 रुपए का शेयर 9 अक्टूबर को 12.14% की वृद्धि के साथ शेयर बाजार में लिस्ट होगा। मात्र 6 दिनों में निवेशकों को 12% के मुनाफे की संभावना है। आईपीओ की क्लोजिंग डेट 3 अक्टूबर है। देखते हैं शेयर बाजार पर पेरासिटामोल का बुखार चढ़ता है या उतरता है। 

Valiant Laboratories के काम धंधे की बात

  • 31 मार्च 2021 को कंपनी के पास 106.31 करोड़ की संपत्ति थी। 
  • 31 मार्च 2023 को कंपनी के पास 212.76 करोड़ की संपत्ति थी। 
  • यानी कंपनी की संपत्ति में 100% की वृद्धि हुई है। 
  • 31 मार्च 2021 को कंपनी का रेवेन्यू 183.78 करोड़ था। 
  • 31 मार्च 2023 को कंपनी का रेवेन्यू 338.77 करोड़ था। 
  • यानी कंपनी के रेवेन्यू में लगभग 84% की वृद्धि हुई है। 
  • 31 मार्च 2021 को कंपनी के ऊपर 0.35 करोड़ का लोन था। 
  • 31 मार्च 2023 को कंपनी के ऊपर 59.40 करोड़ का लोन था। 
  • यानी कंपनी के कर्ज में लगभग 100% की वृद्धि हुई है। 
  • 31 मार्च 2021 को कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 30.59 करोड रुपए था। 
  • 31 मार्च 2023 को कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 29.00 करोड रुपए था। 
  • यानी कर्ज के कारण कंपनी के प्रॉफिट में वृद्धि के बजाय गिरावट दर्ज हो गई है।

Valiant Laboratories इतने सालों बाद आईपीओ क्यों आया 

Valiant Laboratories Limited की स्थापना शनि 1980 में हो गई थी। तब से लेकर अब तक यह कंपनी लगातार सफलता के पायदान चढ़ती रही है परंतु आम आदमी के लिए पेरासिटामोल जैसी टैबलेट बनाने वाली कंपनी के मालिकों है कभी भी अपने प्रॉफिट में पब्लिक को शेयर होल्डर बनाने का फैसला नहीं किया। 43 साल बाद कंपनी अपना आईपीओ लेकर आई है। पिछले आंकड़े देखकर समझ में आता है कि, जहां एक और कंपनी की संपत्ति और रेवेन्यू में वृद्धि हुई है वहीं दूसरी तरफ इसी अनुपात में कंपनी का कर्ज भी बढ़ गया है और उसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स कम हो गया है। शायद यही कारण है कि कंपनी ने कर्ज लेने की बजाय पब्लिक से इन्वेस्टमेंट लेने का प्लान बनाया है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप चैनल सब्सक्राइब कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!