यदि आप पेट्रोल पंप नहीं खोल सकते। आपके पास इतनी पूंजी नहीं है या फिर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं परंतु आवंटन नहीं हो पा रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं। भारत सरकार की सबसे बड़ी पैट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन आपको पेट्रोल के बिजनेस से मुनाफा कमाने का मौका दे रही है। IOC जल्द ही अपने राइट्स इश्यू जारी करने वाली है।
सरकार ने 30,000 करोड़ का प्रावधान किया है
आईओसी के पहले भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के निदेशक मंडल ने 28 जून को 18,000 करोड़ रुपये मूल्य के राइट्स इश्यू जारी करने का फैसला किया था। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में आईओसी, एचपीसीएल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को पूंजीगत समर्थन देने के लिए 30,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस संबंध में तीसरी सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनी एचपीसीएल पूंजी जुटाने के लिए सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटन कर सकती है।
तेल कंपनियों की इक्विटी पूंजी जुटाने की योजना पर रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि इससे सार्वजनिक क्षेत्र की इन कंपनियों का पूंजीगत व्यय आधार मजबूत होगा और उत्सर्जन घटाने की योजना को लेकर विश्वसनीयता भी पैदा होगी।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।