INDORE से गुना-शिवपुरी, दिल्ली और हरिद्वार के लिए सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
इंदौर।
मध्य प्रदेश के गुना और शिवपुरी से इंदौर के बिजनेस और सोशल कनेक्शन मजबूत है परंतु रेलवे कनेक्टिविटी काफी कमजोर है। अब राहत की बात है कि सप्ताह में 4 दिन एक स्पेशल ट्रेन इंदौर से गुना-शिवपुरी आने जाने के लिए मिलेगी। वैसे यह ट्रेन देहरादून तक जाएगी यानी दिल्ली और देहरादून के लिए भी कनेक्टिविटी मिलेगी। 

इंदौर से मसूरी और हरिद्वार रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाई  

उज्जैन और देहरादून के बीच चलने वाली द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार से इंदौर से चलेगी। इससे हरिद्वार जाने वाले इंदौर के यात्रियों को अब सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी। अब तक इंदौर रेलवे स्टेशन से शनिवार और रविवार को इंदौर से देहरादून के बीच स्पेशल ट्रेन चलती थी। जबकि उज्जैन-देहरादून ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को उज्जैन जाकर ट्रेन में सवार होना पड़ता था, लेकिन इस ट्रेन का इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया गया है।

उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से सप्ताह में चार दिन इंदौर से देहरादून के लिए ट्रेन की सुविधा हो जाएगी। उज्जैन- देहरादून के इंदौर से चलने से चारधाम और मसूरी आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। दिल्ली के लिए भी एक और ट्रेन की कनेक्टिविटी मिलेगी।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!