CIPET ADMISSION- दसवीं, बीएससी और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए, कोई आयु सीमा नहीं

CIPET - Central Institute of Plastic Engineering and Technology

सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा डिप्लोमा लेवल प्रोग्राम्स के लिए सिपेट प्रवेश परीक्षा CAT-2023 की उद्घोषणा कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से ब्राउज़र डाउनलोड कर सकते हैं, सहायता प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

CIPET admission test 2023 name of courses

CIPET admission in diploma level programs for the academic year of 2023- 24 के तहत निम्नलिखित कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा:- 
  • कक्षा 10 पास विद्यार्थियों के लिए 3 DPMT - डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी। 
  • कक्षा 10 पास विद्यार्थियों के लिए 3 वर्ष DPT - डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी। 
  • बीएससी डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों के लिए PGD-PPT - पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग। 
  • मैकेनिकल / प्लास्टिक्स/पॉलीमर / टूल / टूल एवं डाई मेकिंग / उत्पादन/मेकाट्रोनिक्स / ऑटोमोबाइल/पेट्रोकेमिकल्स/औद्योगिक / इंस्ट्रूमेंनटेशन इंजीनियरिंग / प्रौधोगिकी में डिप्लोमा या डी.पी.एम.टी/डी.पी.टी या समकक्ष के लिए PD-PMD with CAD / CAM - पोस्ट डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन विद कैड / कैम। 

CIPET admission test 2023 important dates and details

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 24 फरवरी- 2023 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट- 28 मई 2023 
  • सीटेट प्रवेश परीक्षा की तारीख- 11 जून 2023 
  • पाठ्यक्रम शुरू करने की तारीख- अगस्त महीने का पहला सप्ताह। 
  • आयु सीमा- कोई उम्र बंधन नहीं है। 
  • सरकारी छात्रवृत्ति के लिए योग्य। 
  • छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा। 

CIPET CENTRES CITY

अगरतला, अहमदाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, बद्दी, बालासोर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंद्रपुर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, ग्वालियर, हैदराबाद, हाजीपुर, हल्दिया, इम्फाल, जयपुर, कोच्ची, कोरबा, लखनऊ, मदुरै, मुरथल, मैसूर, रायपुर, रांची, वजियवाड़ा और वाराणसी। 

CIPET Admission Test-2023 registration direct link

कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप The official web portal for CIPET Admission Test 2023 पर पहुंच जाएंगे जहां से Brochure DOWNLOAD कर सकते हैं। Instructions to Applicant डाउनलोड कर सकते हैं। मार्गदर्शन एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकते हैं। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !