मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: रविवार और छुट्टी के दिन रजिस्ट्रेशन का आदेश पलटा- MP NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन अब रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिनों में नहीं होगा एवं आवेदन प्राप्त करने शिविर भी नहीं लगाये जायेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी एम एल मेहरा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य शासन के संचालनालय महिला एवं बाल विकास ने इस आशय के निर्देश जारी किये है।

उन्होंने बताया कि शासकीय अवकाश और पोर्टल के संधारण के मद्देनजर जारी किये गये इस निर्देश के अनुसार रविवार 9 अप्रैल, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती एवं वैशाखी, 16 अप्रैल को रविवार, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर तथा 23 और 30 अप्रैल रविवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पंजीयन का कार्य नहीं किया जायेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को जबलपुर में

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार 9 अप्रैल की सुबह 11 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्री चौहान यहां स्‍थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 3.30 बजे वायुयान से भोपाल प्रस्‍थान करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!