MP NEWS- रायसेन में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त भोपाल की छापामार कार्रवाई

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रायसेन में छापामार कार्रवाई करते हुए एक पटवारी श्री राम नारायण सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की तरफ से बताया गया है कि पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। 

लोकायुक्त टीआई मनोज पटवा ने बताया कि आवेदक राघवेन्द्र सिंह धाकड़ निवासी बाग पिपरिया गांव तहसील बरेली जिला रायसेन ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को 24 अप्रैल को लिखित शिकायत की थी कि उसने बेची गई 9 डेसिमल जमीन के बटान के सुधार के लिए बरेली तहसील में आवेदन दिया था। इस काम के लिए हल्का पटवारी रामनारायण सक्सेना उससे रिश्वत मांग रहा था।

आवेदक की शिकायत का सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई और पटवारी जमीन का सीमांकन करने सहित पूरे काम के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद गुरुवार 10 सदस्यीय ट्रैप दल ने पटवारी रामनारायण सक्सेना पटवारी हल्का नंबर 54 को आवेदक से 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। मौके पर कार्रवाई जारी है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !