अतिथि विद्वानों की पदयात्रा भोपाल पहुंची, हलालपुर में प्रदर्शनकारियों का डेरा - MP karmchari news

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh government college gest faculty protest

भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों की सीहोर से चल रही पदयात्रा भोपाल के आउटर तक पहुंच गई है। अतिथि विद्वानों ने हलालपुर बस स्टैंड में डेरा जमा लिया है। सरकार की वादाखिलाफी एवं नियमितीकरण में हो रही देरी को लेकर अक्रोषित अतिथि विद्वानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से भोपाल तक पदयात्रा कर सरकार को वादा याद दिलाने के लिए की है। 

अतिथि विद्वानों का नीलम पार्क भोपाल में प्रदर्शन रविवार को

डॉ आशीष पांडेय, मीडिया प्रभारी ने कहा कि, हमारी मांग सिर्फ़ एक ही है नियमितीकरण भविष्य सुरक्षित करे सरकार। जो विपक्ष में रहते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी भाजपा नेता मंत्री किए थे हम उनसे वही मांग रहे हैं। प्रदेश के सभी 5 हज़ार अतिथि विद्वान नीलम पार्क पहुचेंगे। मुख्यमंत्री ज़ी नीलम पार्क में आकर अतिथि विद्वानों को नियमितीकरण कर अपना आशीर्वाद दें। शासन प्रशासन से विनम्र प्रार्थना है कि एक व्यवस्थित नीति बनाकर मध्य प्रदेश के मूल निवासी महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित करें। सुबह 8 बजे से पदयात्रा नीलम पार्क के लिए होगी रवाना।

लाडली बहने नियमितीकरण की भीख मांगने आई है

डॉ सपना श्रीवास्तव,सदस्य आंदोलन समिति ने कहा कि, लाड़ली महिला अतिथि विद्वान बहनें आज़ अपने भाई मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से नियमितीकरण की भीख मांगने आई हैं। बड़ा दिल करते हुए हमारे धरने नीलम पार्क में आकर नियमित कर उच्च शिक्षित सबसे ज्यादा शोषित महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों को अपना आशीर्वाद दें। लाड़ली बहने इंतजार करेंगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!