MPTET VARG 1 SYLLABUS - मध्य प्रदेश उच्च शिक्षक पात्रता परीक्षा का सिलेबस

MPSEB, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2023 (MPTET 2023) का आयोजन आगामी 1 मार्च 2023 से किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 12 जनवरी  2023 एवं अंतिम तिथि 30 जनवरी 2023 तक रहेगी। इस वर्ष पात्रता परीक्षा को लेकर कुछ परिवर्तन भी किए गए हैं, तो चलिए हम उन महत्वपूर्ण परिवर्तनों को जानते हुए इस परीक्षा का डिटेल सिलेबस जानतें हैं।

MPTET 2023 के महत्वपूर्ण बिंदु

1.पहली बार पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग शामिल की गई थी, जिसे कैंडीडेट्स के विरोध के चलते हटा दिया गया। इसमें निर्धारित किया गया था कि प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ऋणात्मकत्मक मूल्यांकन प्रति 04 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 01 अंक काटा जाएगा यानी कि पॉइंट .25 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। (Update-23 feb)

2. उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांगजन और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए Qualify होने के लिए 50% अंक निर्धारित हैं जबकि अन्य के लिए 60%  अंक निर्धारित किए गए हैं। 

3. अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग ,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं। उन्हें केवल न्यूनतम 50% अर्हकारी अंक(Qualifying Marks) का लाभ तब मिलेगा, जब उनके पास मध्य प्रदेश के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैद्य प्रमाण पत्र उपलब्ध  होगा। अन्य राज्य के आवेदकों के लिए न्यूनतम  अहर्कारी अंक 60% ही होंगे। 

4. शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी। 

5. वर्ष 2018 एवं इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आजीवन वैधता लागू होगी अर्थात वर्ष 2018 अथवा इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यार्थियों को पुनः पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है।

MPTET 2023 परीक्षा योजना 

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु 150 अंकों का प्रश्नपत्र होगा एवं परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे होगी। पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple Choice Question) प्रकार के होंगे। जिनके चार विकल्प होंगे एक विकल्प सही होगा। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ऋण आत्मक मूल्यांकन होगा प्रति 04 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 01 अंक काटा जाएगा। प्रश्नपत्र के दो भाग होंगे- भाग A  (30 marks)एवं भाग B (120 marks)भाग A सभी के लिए अनिवार्य होगा एवं भाग B के अंतर्गत शामिल 16 विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा अर्थात भाग A से आप किसी भी प्रकार के लैंग्वेज का चयन नहीं कर सकते, सिलेबस के अनुसार जो विषय वस्तु दी गई है वह सभी के लिए कॉमन रहेगी।

MPTET 2023 PART A SYLLABUS  FOR ALL

भाग A में कुल 04 पार्ट्स पास होंगे( 30 Marks)
1. सामान्य हिंदी -08 अंक, 08 प्रश्न 
2.सामान्य अंग्रेजी- 05 अंक,05 प्रश्न 
3.सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाएं ,तार्किक एवं आंकिक मानसिक योग्यता -7 अंक ,7 प्रश्न 
4.शिक्षा शास्त्र (पेडगॉजी)- 10 अंक ,10 प्रश्न
कुल विषय 04, कुल अंक-30 , कुल प्रश्न-30 
भाग A में सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम तार्किक एवं मानसिक योग्यता, पेडागोजी की विषय वस्तु का स्तर स्नातक स्तर के छात्र के मानसिक स्तर के समकक्ष होगा जबकि  हिंदी व अंग्रेजी की विषय वस्तु का स्तर हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के समकक्ष होगा।

MPTET 2023 PART B SYLLABUS 

भाग B में कुल 16 विषय शामिल हैं(120 Marks)
01. हिंदी भाषा 
02.अंग्रेजी भाषा
03. संस्कृत भाषा 
04.उर्दू भाषा
05. गणित 
06.भौतिक विज्ञान 
07.जीव विज्ञान 
08.रसायन विज्ञान
09. गृह विज्ञान 
10.वाणिज्य
11. इतिहास
12. भूगोल
13. राजनीति शास्त्र 
14.अर्थशास्त्र
15. कृषि
16. समाजशास्त्र

भाग B में विषय वस्तु का स्तर स्नातकोत्तर स्तर के समकक्ष होगा. इस प्रश्न पत्र में  प्रश्न मध्य प्रदेश राज्य के कक्षा 9वी एवं 10वीं के प्रचलित पाठ्यक्रम की विषय वस्तु पर आधारित होंगे,लेकिन इनका कठिनाई स्तर एवं संबद्धता (लिंकेज)स्नातकोत्तर स्तर का होगा। प्रश्न पत्र की अवधारणा समस्या समाधान और पेडागोजी की समझ पर आधारित होगी।

MPTET 2023 Part A Syllabus in Detail

01.सामान्य हिंदी ( General Hindi) -विलोम शब्द, शब्दावली, व्याकरण, समानार्थक शब्द, वाक्यों का अनुवाद, रिक्त स्थान, त्रुटि का पता लगाना, परिच्छेद, वाक्यांश, मुहावरे, बहुवचन आदि। इस विषय वस्तु से कुल 08 अंकों के 08 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

02. सामान्य अंग्रेजी (General English) -Verb, Tense, Voice, Subject- Verb Agreement, Articles, Comprehension, Fill in the blanks, Adverb, Error Correction, Sentence Re-arrangement ,Unseen Passage, Vocabulary, Antonyms, Synonyms, Grammar, Idioms and Phrases etc. इस विषय वस्तु से 05 अंक के 05 प्रश्न पूछे जाएंगे।

03. सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक व आंकिक योग्यता (General Knowledge and Current Affairs,Reasoning and Numerical Ability)-समसामयिक मामले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं भारत का इतिहास व भारत के राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय व संसार का भूगोल -भारत व संसार का भौतिक ,सामाजिक, आर्थिक, भूगोल आदि. भारतीय राजनीति और शासन तंत्र- संविधान,राजनीतिक तंत्र, पंचायतीराज ,सार्वजनिक मुद्दे, धाराएं व अधिकार आदि. आर्थिक व सामाजिक विकास,सतत विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्रों में पहलें आदि. पर्यावरण ,पारिस्थितिकी, जैव विविधता, मौसम में बदलाव, सामान्य विज्ञान आधारित सामान्य मुद्दे.भारतीय संस्कृति ,राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलकूद, मध्य प्रदेश का इतिहास, भूगोल, राजनीति.मध्य प्रदेश का आर्थिक व सामाजिक विकास।

तार्किक व आंकिक योग्यता (Reasoning and Numerical Ability)

तार्किक योग्यता-सामान्य मानसिक एवं विश्लेषणात्मक योग्यता, शाब्दिक /तर्कयुक्त रिजनिंग, संबंध व पदानुक्रम ,एनालॉजी, दावा, सत्य कथन, कोडिंग व डिकोडिंग,स्थितिजन्य तर्क श्रंखला व पैटर्न जिसमें शब्द और वर्ण शामिल हों.
आंकिक योग्यता-दो एवं तीन आयामी वेन आरेख आधारित प्रश्न ,संख्या पैटर्न,श्रंखला अनुक्रम ,संख्याओ संबंधी आधारभूत ज्ञान(संख्याएं और उनके संबंध, परिमाण का क्रम आदि) अंकगणितीय अभिवृत्ति,आंकड़ों की व्याख्या(आलेख, ग्राफ ,तालिका,आंकड़ों की पर्याप्तता, आदि )विभिन्न संदर्भों में दिशा ज्ञान, विश्लेषण व व्याख्या.

General Knowledge & Current Affairs

Current affairs /events of national and international importance, History of India and Indian national movements, Indian and World geography- physical,social ,economic geography of India and the world etc.

 Indian polity and governance -constitution, political system, panchayati Raj, public issues, Articles, Rights etc.Economic and social development, poverty, inclusion demographics, social sector initiative etc. General issues on Environment, Ecology, Bio-diversity, Cimate change,General science. Indian culture,National and international sports, history, geography and political science of Madhya Pradesh, economics and social development of Madhya Pradesh.

Reasoning Ability-general mental /analytical ability ,verbal /logical reasoning, relations and hierarchis,analogies,assertion, truth statements, coding and decoding ,situational reasoning,series and patterns,involving words and alphabets.

Numerical Ability-2 and 3 dimensional /Venn diagrams based questions, number patterns, series, Sequences,Basic Numeracy (numbers and their relations,order of magnitude etc) arithmetic aptitude ,data interpretation (charts ,graphs or tables, data sufficiency etc )direction sense, analysis and interpretation in various contexts.
इस विषय वस्तु से कुल 07,अंकों के 07 प्रश्न पूछे जाएंगे।

04.पेडागोजी(Pedagogy)-

1. पेडागोजी संबंधी मुद्दे -
पाठ्यचर्या :अर्थ, सिद्धांत, पाठ्यचर्या संगठन के प्रकार, दृष्टिकोण।
योजना: अनुदेशन योजना :वार्षिक योजना, इकाई योजना, पाठ योजना।
अनुदेशन सामग्री व संसाधन- पाठ्यपुस्तके,अभ्यास पुस्तिकाएं, पूरक सामग्री ,दृश्य श्रव्य सहायक सामग्री, प्रयोगशाला, पुस्तकालय ,क्लब ,संग्रहालय ,समुदाय सूचना  व संप्रेषण तकनीकी।
मूल्यांकन: प्रकार ,उपकरण, अच्छे टेस्ट की विशेषताएं, सतत एवं समग्र मूल्यांकन ,शैक्षिक उपलब्धि परीक्षण का विश्लेषण व व्याख्या।

2.समावेशित शिक्षा

विविधता को समझना: अवधारणा के प्रकार ( विविधता के आयाम के रूप में दिव्यांगता)
 सामाजिक निर्माण के रूप में दिव्यांगता ,दिव्यांगता के वर्गीकरण व इसके शैक्षिक प्रभाव, संवेदी अक्षमता( श्रवण क्षमता एवं  बाधिरांधता) संज्ञानात्मक दिव्यांगताऐं (स्वलीनता, बौद्धिक दिव्यांगता एवं सीखने की विशिष्ट दिव्यांगता) शारीरिक दिव्यांगताऐं (प्रमस्तिष्क घात व चलन दिव्यांगता )
दिव्यांग बच्चों के संदर्भ में समावेशन का दर्शन।
 समावेशन की प्रक्रिया: दिव्यांगता संबंधी मुद्दे,
संवैधानिक प्रावधान 
शिक्षा एवं तकनीकी 
संप्रेषण व चर्चा- संप्रेषण के सिद्धांत, संप्रेषण के प्रकार, संप्रेषण व भाषा कक्षा में संप्रेषण, संप्रेषण में बाधाएं. शैक्षिक मनोविज्ञान- बच्चों के सीखने की रणनीतियां, सीखने को प्रभावित करने वाले कारक: अवधान और रुचि बच्चे कैसे सीखते हैं?

MPTET 2023 PART B DETAILED SYLLABUS 

पार्ट B में 16 विषयों के पेपर आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कुछ सह विषय (Allied Subject) भी इसमें शामिल होंगे। Part B  में कुल 120 अंकों के 120 प्रश्न होंगे। इन सभी 16 विषयों एवं विषयों का सिलेबस जानने के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Mpesb)की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें। आपकी सुविधा के लिए हमने भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराई है। यहां क्लिक करके आप इन विषयों का डीटेल्ड सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!