इंदौर। जेल में बंद एक व्यक्ति की पत्नी का उसी के दोस्तों ने रेप कर डाला। आरोपी के दोस्त ने उसकी जमानत कराने के बहाने उसकी पत्नी से मेलजोल बढ़ाया और उसकी अनुपस्थिति में घर के अंदर आने जाने लगा। फिर मौका पाकर महिला की मजबूरी का फायदा उठा लिया।
पति की जमानत कराने के बहाने घर में आने जाने लगा
चंदन नगर टीआई अभय नेमा के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत की थी। जिसके बाद उसके पति के दोस्त साकिर पिता अज्जू निवासी गीता नगर, समीर पिता मोह नियाज निवासी चंदन नगर और सत्तार के खिलाफ केस दर्ज किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति के जेल जाने के बाद पति का दोस्त साकिर घर पहुंचा और उसे आश्वासन दिया कि उसका ध्यान रखेगा और पति की जमानत भी करा देगा, लेकिन कुछ दिन बाद जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाए और धमकाकर शोषण करता रहा।