DELHI NEWS- एयरपोर्ट की समस्या ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सॉल्व कर दी, वेटिंग वाली न्यूज़ का अपडेट पढ़िए

नई दिल्ली।
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को अब 3:30 घंटे लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सारी प्रॉब्लम सॉल्व करवा दी है। यह दावा जी बिजनेस के स्पेशल कॉरस्पॉडेंट श्री अमरीश पांडे ने किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और लाइन इन दिनों देश भर की सुर्खियों में छाई हुई है। 

दिल्ली एयरपोर्ट पर 5 मिनट से ज्यादा वेटिंग नहीं है

श्री अमरीश पांडे ने बताया कि उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश के साथ एक्शन दिखने लगा है। दिल्ली एयरपोर्ट लगातार अपडेट दे रहा है। सुबह 5:30 बजे की स्थिति देख सुखानुभूति होती है कि  #IGI T3 के किसी भी गेट पर 5 मिनट से ज्यादा वेटिंग नहीं है। इसके साथ उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट के एक मैसेज को टैग किया है जिसमें लिखा है कि, Terminal 3 Update at 05:30 hours- Smooth passengers movement observed at all terminal entry gates with an average waiting time of 0-5 minutes.
Smart Travel Tip: For a Significantly faster experience at every touch point, we recommend domestic passengers to use #DigiYatra. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!