BHOPAL NEWS- विधानसभा चुनाव के लिए नोडल अधिकारी एवं अन्य के आदेश जारी

भोपाल
। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023-24 की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। राजधानी भोपाल में कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव 2023-24 के कार्य संपादन के लिए नोडल / सहायक अधिकारी के आदेश जारी किए है।

कलेक्टर श्री लवानिया ने श्री संदीप केरकेट्टा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को मानव क्षमता प्रबंधन, मतदान दलों का गठन सेक्टर मजिस्ट्रेट / ऑफीसर की नियुक्ति सामग्री वितरण एवं वापिसी हेतु दल का गठन और मेन पॉवर मैनेजमेंट, मतपत्र पोस्टल वैलेट एवं ईटीपीबीएस का कार्य, श्री मनोज वर्मा संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी गोविंदपुरा को ईव्हीएम प्रबंधन, श्री दिलीप कुमार यादव परिवहन प्रबंधन, कानून एवं व्यवस्था, एमसीसी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह प्रशिक्षण प्रबंधन और स्वीप का कार्य, श्री भूपेन्द्र कुमार गोयल एडीएम, सामग्री प्रबंधन, शिकायत प्रबंधन एवं वोटर हेल्पलाइन, श्रीमती रश्मि सुब्बा वरिष्ठ कोषालय अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य, 

श्रीमती ताजवर मुशर्रफ डीआईओ एनआईसी सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीक एवं कम्प्यूटर राइजेशन सायबर सुरक्षा एवं आईटी, सुश्री अंकित त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर प्रेक्षक, श्री शाश्वत सिंह मीना अपर आयुक्त नगर पालिका निगम कल्याण अधिकारी, श्रीमती रमीला श्रीवास्तव,अधीक्षक भू अभिलेख, मतदाता सूची प्रभारी, श्री आर.के. सिंह, संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय को संचार आयोजना कम्यूनिकेशन प्लान, श्री स्वप्नि शर्मा, जिला पंजीयक जोखिम प्रबंधन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया हैं। कलेक्टर श्री लवानिया ने लोकसभा एवं विधानसभा के निर्वाचन में नोडल अधिकारियों के सहयोग के लिए सहायक नोडल अधिकारी और अन्य सहायक के भी आदेश जारी किए हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!