Amazing facts in Hindi- कुछ पहाड़ जो इंद्रधनुष की तरह चमकते हैं, रंगोली जैसे लगते हैं

Bhopal Samachar
0
क्या जानते हैं इस पृथ्वी पर कुछ पहाड़ ऐसे भी हैं जो इंद्रधनुष की तरह 7 रंगों को समाहित करके चमकते हैं। कुछ पहाड़ ऐसे भी हैं जो धरती पर प्रकृति की रंगोली जैसे लगते हैं। सिर्फ 1 मिनट में पढ़िए यह पहाड़ कहां है और इनकी खास बात क्या है। 

पहाड़ों पर अद्भुत रंगीन संरचनाएं, झांझी नेशनल जियोपार्क

लोकप्रिय महिला ब्लॉगर रूपा सिंह बताती है कि, पहाड़ों पर अद्भुत रंगीन संरचनाएं जांग्ये डेनक्जिया जिओ पार्क में देखने को मिलती है। इसे औपचारिक रूप से 16 जून 2016 को भूमि और संसाधन मंत्रालय द्वारा झांझी नेशनल जियोपार्क (Zhangye National Geopark) के रूप में नामित किया गया।  पार्क का मुख्य क्षेत्र Zhangye शहर के पश्चिम में 30 किलोमीटर लाइनस काउंटी के सीट से 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह पार्क का सबसे विकसित और सबसे अधिक दौरा किया जाने वाला क्षेत्र है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1500 से 2500 मीटर तक है।

सूरज की किरणें पड़ने पर ये पहाड़ और खूबसूरत हो जाते हैं

इंद्रधनुष के रंगों में रंगी यह पहाड़ लाल, नींबू, हरे, मजेंटा आदि रंगों की धार धारी परत बनी हुई है। देखने में यह जगह किसी अजूबे से कम नहीं लगती है। इन पहाड़ों को देखकर किसी का भी मन खिल उठेगा। सूरज की किरणें पड़ने पर ये पहाड़ और भी खूबसूरत नजर आते हैं। 

वैज्ञानिकों का तर्क पढ़िए

इस पर्वत के रंग लोगों के लिए अभी भी किसी पहेली से कम नहीं है। वैज्ञानिकों का दावा है कि पर्वत की इंद्रधनुषी छटा यहां मौजूद प्रचुर मात्रा में खनिज तत्वों के कारण बनती है। पर्वत का लाल रंग आयरन ऑक्साइड, पीला आयरन सल्फाइड, हरा या नीला क्लोराइड की वजह से है। इन पहाड़ों के कई रंगों में पाए जाने के पीछे बर्फ का पिघलना और उसके जल में घुलने वाले खनिजों के निक्षेप से हुआ है।

रेनबो माउंटेन देखने का सबसे सही समय क्या है

इन पहाड़ों को देखने के लिए जून से सितंबर का समय सही रहता है। इस दौरान धूप और बारिश होने की वजह से रंग बिरंगी पहाड़ियों को देखने का मजा कुछ अलग ही होगा। इसके अलावा ठंड में पहाड़ों पर बर्फ जमा हो जाती है, ऐसे में रंगीन पहाड़िया देखने को नहीं मिलेंगे और दूसरा बर्फ सेडर की पहाड़ियां खतरनाक भी हो सकती हैं। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!