भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश से संबंधित सरकारी स्कूलों में कक्षा 9, 10, 11, 12 अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल बदल दिया गया है। संशोधित समय सारणी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी की गई है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य को आदेशित किया गया है कि सभी विद्यार्थियों को इसके बारे में आधिकारिक जानकारी प्रदान करें।
परीक्षा में नवंबर तक के कोर्स से प्रश्न पूछे जाएंगे
श्री अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि अर्धवार्षिक परीक्षा हटाए हुए पाठ्यक्रम को छोड़कर शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर माह तक के संपूर्ण पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएगी। संशोधित समय सारणी सभी स्कूलों के प्राचार्य के पास नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के लिए भेज दी गई है।
MP BOARD- अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल की डायरेक्ट लिंक
विद्यार्थी एमपी एजुकेशन पोर्टल पर संशोधित समय सारणी का अवलोकन कर सकते हैं। सुविधा के लिए हमने डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं। यहां क्लिक करके नया टाइम टेबल देख सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।