मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती- वर्ग 1 एवं वर्ग 2 की नियुक्ति के संबंध में नवीन सूचना - MP TET NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल।
स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 1 एवं वर्ग 2 भर्ती प्रक्रिया में नियोजन के संबंध में नवीन सूचना जारी की गई है।

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की ओर से जारी उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु सूचना में लिखा है कि, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती हेतु पत्र कमांक / PA / आयुक्त / 4UCR/81/2022 दिनांक 29.9.2022 से विज्ञापन जारी किया गया है। 

पात्रता धारी सर्व संबंधित अभ्यर्थियों को पुनः सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थी एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु दिनांक 10.10.2022 तक अनिवार्यतः दस्तावेज अपलोड करें माध्यमिक शिक्षक हेतु संबंधित अभ्यर्थी दिनांक 6.10.2022 से 16.10.2022 तक प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगें। यह पुनः स्पष्ट किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड नहीं किए जाएंगे उन्हें चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। 

नोट- 30.12.2019 के विज्ञापन के आधार पर ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने दस्तावज अपलोड कर सत्यापन कराया था किन्तु मेरिट क्रम में जिनकी नियुक्ति / joining नहीं हुई है उन सभी अभ्यर्थियों को पुनः दस्तावेज अपलोड कराना अनिवार्य होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!