MP DPI NEWS- अतिथि शिक्षकों को प्राचार्य परेशान ना करें, स्कोर कार्ड में 25 नंबर जोड़ें

लोक शिक्षण संचालनालय ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कार्य चुके अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड में 25 अंक जोड़ने के लिए आदेश जारी किया है। यह आदेश अभय वर्मा, आयुक्त, लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 1 सितंबर 2022 को जारी किया गया है। 

लोक शिक्षण संचालनालय के आईटी सेल ने पत्र क्रमांक 395 द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकुल प्राचार्य, मध्य प्रदेश को आदेश जारी करते हुए बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में 3 माह या इससे अधिक कार्य कर चुके अतिथि शिक्षक को बोनस के रूप में 25 अंक के साथ स्कोर कार्ड जनरेट किया गया है।

परंतु आवेदकों से प्राप्त अभ्यावेदन के अनुसार अवगत कराया जा रहा है कि संबंधित ने 2018-19 में अतिथि शिक्षक के रूप में 72 कार्य दिवस से अधिक कार्य किया है किंतु पोर्टल से मानदेय जनरेट नहीं होने के कारण स्कोर कार्ड में 25 अंकों प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। आवेदकों द्वारा संदर्भित पत्र के बिंदु क्रमांक 2.4 दिए गए निर्देशों के अनुसार सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है किंतु संबंधित संस्था प्रमुख द्वारा प्रमाण पत्र मान्य नहीं किया जा रहा है।

अतः समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संकुल प्राचार्य मध्यप्रदेश को उक्त संदर्भित पत्र के बिंदु क्रमांक 2.4 में दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!