INDORE NEWS- कलेक्टर ने बताया शहर में कहां-कहां झंडा मिलेगा और मूल्य क्या होगा

इंदौर
। हर घर तिरंगा अभियान के तहत व्यवसायिक संस्थानों और रहवासी क्षेत्रों में, घरों में तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रशासन ने सात लाख झंडों का ऑर्डर दिया था। इसमें से साढ़े पांच लाख झंडे आ चुके हैं। 

हर वार्ड में दो सेल पाइंट बनाए गए है। झंडे की कीमत 15 रुपए रखी गई है और इसकी साइज 20 इंच बाय 30 इंच है। नगर परिषदों में 10 सेल पाइंट बनाए है। प्रत्येक पंचायत में भी एक विक्रय केंद्र बनाया है। प्रयास यही है कि व्यक्ति खुद झंडा खरीदे, ताकि उनमें राष्ट्रीय भावना आ सके।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का बयान

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !