GWALIOR NEWS- इमरती देवी का दबाव देखिए, नियुक्ति पत्र में उल्लेख हुआ

ग्वालियर
। भारतीय जनता पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शामिल हुई श्रीमती इमरती देवी का पार्टी में दबाव बढ़ता चला जा रहा है। डबरा में पार्षदों की लामबंदी के बाद अब भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा में पदाधिकारियों को जारी किए गए नियुक्ति पत्र में इमरती देवी के नाम का उल्लेख किया गया है। 

ग्वालियर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष रामगोपाल मिलन द्वारा उपाध्यक्ष व मंत्री पद पर चार कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के पत्र जारी किए हैं। इसमें लिखा गया कि मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव के निर्देशानुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से लघु उद्योग निगम अध्यक्ष इमरती देवी की सहमति से मोर्चा के ग्रामीण इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की जाती है।

भारतीय जनता पार्टी के नियुक्ति पत्रों में इस प्रकार की भाषा पर आपत्ति उठाई गई है। ग्वालियर भाजपा ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष कौशल शर्मा ने बताया कि इस तरह का पत्र उनके संज्ञान में रविवार को आया था। इस पत्र में खेमे शब्द का उपयोग किया गया है। भाजपा में ऐसी कोई खेमेबाजी नहीं है। नोटिस जारी किया गया है, जवाब मिलने के बाद निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });