इंदौर। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने सहायक कुलसचिव परीक्षा- 2022 (Assistant Registrar Examination 2022) के लिए एग्जाम प्लान और सिलेबस जारी कर दिया है।
MPPSC सहायक कुलसचिव परीक्षा योजना
परीक्षा में कुल 2 खंड होंगे.खंड-अ में मध्य प्रदेश राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य ज्ञान तथा कंप्यूटर का आधार ज्ञान से संबंधित कुल 150 अंक का प्रश्नपत्र होगा। जबकि खंड-ब में विश्वविद्यालय शिक्षा एवं प्रशासन से संबंधित कुल 300 अंक के प्रश्न होंगे। इस प्रकार से कुल 450 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसका समय 3 घंटे का होगा एवं साक्षात्कार 50 अंकों का होगा।
MPPSC असिस्टेंट रजिस्ट्रार एग्जामिनेशन नंबर प्लान
खंड-अ में 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे जबकि खंड-ब में 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए 03 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में ऋणआत्मक मूल्यांकन 3R-W प्राप्तांक पद्धति से होगा। जहां R=सही उत्तर ओं की संख्या एवं W=गल उत्तरों की संख्या है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक प्रदान किए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटा जाएगा।