MP NEWS- अतिथि विद्वानों को प्रोफाइल एडिट करने का लास्ट चांस

भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सरकारी कॉलेजों में नियुक्त अतिथि विद्वानों को अपनी प्रोफाइल एडिट करने का अंतिम अवसर दिया गया है।

मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी आधिकारिक सूचना में लिखा है कि, ऐसे अतिथि विद्वान जिनकी प्रोफाईल अद्यतन करते समय त्रुटिवश लॉक हो गई है वह अपने कार्यरत महाविद्यालय स्‍तर से अपनी प्रोफाईल केवल एक बार अनलॉक करा सकते हैं एवं प्रोफाईल अनलॉक हो जाने के बाद प्रोफाईल पुन: अद्यतन कर सकते हें।

अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया 2022-23 संबंधी अन्‍य किसी प्रकार की समस्‍या के निराकरण के लिए कार्यालयीन समय में दूरभाष 0755-2554423 पर संपर्क करें एवं पत्र व्‍यवहार ई-मेल आईडी he.guestfaculty@mp.gov.in पर संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!